अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा मां के अंतर्गत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी अलग-अलग विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक कर रहे हैं शुक्रवार को उप संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव तथा एआरएम रोडवेज मेश्राम की मौजूदगी में वहां मौजूद तमाम बस चालकों परिचालकों तथा आसपास के लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के प्रति जागरूक किया गया । चालकों को बताया गया कि कभी भी मोबाइल पर बात करते समय अथवा नशे की हालत में वाहन न चलाएं ।
जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग के उप संभागीय परिवहन अधिकारी तथा पीटीओ व अन्य कर्मियों के साथ मिलकर विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाकर वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने, हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने की हिदायत दी गई । सड़क नियमों का पूरी तरह से पालन ना करने वाले कई वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाई भी की गई । अभियान चलाने वाले स्थानों में बलरामपुर गोंडा मार्ग पर बहादुरपुर, बलरामपुर उतरौला मार्ग पर श्रीगंज तथा तुलसीपुर मार्ग शामिल हैं । अभियान के दौरान परिवहन विभाग के सुरक्षाकर्मी व संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ