अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज परिसर में विषय संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक निर्देशक डॉ एमपी तिवारी द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कक्षा 9 तथा 10 के विद्यार्थियों के लिए गणित व विज्ञान विषय पर आधारित प्रतियोगिता हुई । वही कक्षा 11 व 12 के लिए गणित, विज्ञान तथा वाणिज्य विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न हुआ । प्रतियोगिता में सुभाष भवन प्रथम, आजाद भवन द्वितीय, टैगोर भवन तृतीय तथा गांधी भवन चतुर्थ स्थान पर रहा । इसके अलावा विद्यालय की पीटीआई विजयलक्ष्मी के निर्देशन में खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।
जानकारी के अनुसार पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में विषय पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अलावा खेलकूद प्रतियोगिता में कक्षा 9 बता 10 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता में लंबी कूद के बालक वर्ग में अंशुमान सिंह प्रथम, युवराज सिंह द्वितीय तथा आकाश त्रिवेदी तृतीय स्थान पर रहे । वहीं छात्राओं के वर्ग में अनामिका यादव प्रथम, प्रिया त्रिपाठी द्वितीय वा तनिका कसौधान तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 10 के लिए आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आर्यन पांडे , अफजल अहमद द्वितीय, अमित गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। वहीं छात्रा वर्ग में सोनाली सिंह प्रथम, निकिता सिंह द्वितीय तथा खुशी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 9 तथा 10 की छात्राओं के बीच आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में कक्षा 9 की रितिका सिंह व प्रिया त्रिपाठी तथा कक्षा 10 की छात्रा सोनाली सिंह व स्वाति सिंह विजई घोषित की गई । खेल प्रतियोगिता विद्यालय की पीटीआई विजयलक्ष्मी पांडे की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एम पी तिवारी, निदेशक आकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व संतोष श्रीवास्तव, अध्यापिका शिखा पांडे, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, लता श्रीवास्तव, बंदिता शुक्ला, शालिनी शुक्ला व अध्यापक डीडी तिवारी, आरिज अहमद अंसारी, टीएन शुक्ला, जर्रार खान, डीडी पांडे, आरपी यादव, मेराज अहमद, राघवेंद्र त्रिपाठी, राजमणि, एके तिवारी, एके शुक्ला, कपिल निषाद व मनोज शुक्ला सहित तमाम प्रतिभागी बच्चे मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ