अलीम खान
अमेठी , जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज प्रातः 10:00 बजे ज़िला अस्पताल के वैक्सीनेशन वार्ड में पहुंचकर कोविड वैक्सीनेशन कराया। उनके साथ ही अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एसपी सिंह, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य ने भी कोविड का टीका लगवाया। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी अमेठी व मुसाफिरखाना ने भी कोविड टीकाकरण कराया। कोविड टीकाकरण के अंतर्गत हेल्थ केअर वर्कर के टीकाकरण के पश्चात द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण प्रारम्भ हुआ।
इसी क्रम में प्रातः 10:00 बजे जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड टीकाकरण कराया। टीकाकरण से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा पंजीकरण, आईडेंटिफिकेशन सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी की गई, तदुपरांत उन्होंने कॉविड वैक्सीन का टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद जिलाधिकारी आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन रूम में रुके। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आशुतोष दूबे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ