खाद्य सामग्री, किताबें, कपड़े देकर जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। एलायंस क्लब इंटरनेशनल के द्वारा पांच अनाथ बच्चों को राहत पहुंचाई गई । ग्रामसभा बरियार का पुरवा निवासी जगेसरगंज थाना कोहडौर और तहसील पट्टी निवासी मोहनलाल सुत रामआधार यादव की मृत्यु छः माह पहले हो गई थी,मां पहले ही कहीं चली गई थी। मोहनलाल रिक्शा चलाकर बच्चों को पालता था उसकी मृत्यु हो जाने पर यह पांचो बच्चे बिना मां बाप के अनाथ हो गए और खाने के भी लाले पड़ गए। इसमें बड़ी बेटी ज्योति 15 वर्ष पवन 13 वर्ष चंदन 11 वर्ष करन 9 वर्ष व खुशी 7 वर्ष की इन अनाथ बच्चों के पास घर भी नहीं है। इसकी जानकारी क्लब को हुई तो क्लब ने सभी बेसहारा बच्चों को 3 महीने का राशन में चावल, आटा, दाल, सरसों का तेल, चीनी, मसाला, हल्दी, धनिया, मिर्चा, साबुन, बच्चों के लगाने के लिए तेल, सब्जी, सोयाबीन, टॉफी, बिस्कुट, सभी बच्चों को दो-दो सेट कपड़े एवं सभी को पढ़ने लिखने के लिए कापी, किताब,पेन एवं 15 सौ नगद भी देकर कहा कि आप लोगों को कोई भी दिक्कत नहीं होने पाएगी। क्लब के इंटरनेशनल एडवाइजर रोशनलाल उमरवैश्य ने उपरोक्त सामग्री देते हुए कहा कि क्लब को जानकारी मिली थी की यह बेसहारा बच्चों के पास खाने और रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। उसी क्रम में क्लब ने यथासंभव 3 महीने का राशन, किताब व पूरी खाद्य सामग्री व नगद पैसा दिया गया। रोशनलाल ने बताया कि जिलाधिकारी को भी क्लब ने इन अनाथ बच्चों के विषय में जानकारी दी है तथा मांग की है कि इन अनाथ बच्चों को आवास, अंतोदय कार्ड, आवासीय शिक्षा, पट्टे की जमीन व आर्थिक सहायता दिलवाई जाय,जिससे यह अनाथ बच्चे एक बार फिर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इस अवसर पर संतोष कुमार, डॉ दयाराम मौर्य, देवानंद, छेदीलाल, आनंद कुमार, राजेश कुमार, रेखा उमरवैश्य, पूनम गुप्ता, अर्चना खंडेलवाल, आशीष कुमार, विवेक कुमार, सुनील कुमार यादव आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ