रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज विकासखन्ड के ग्रामपंचायत जुझारीपुर में आठ दिवसीय रायल क्रिकेट कल्ब टूनामेंट शुरू हो गया है| जिसका उदघाटन कोटेदार के तहसील अध्यक्ष ने फीताकाटकर किया व पहली गेंद खेली।
बताते चले की तरबगंज विकासखन्ड के ग्रामपंचायत जुझारीपुर में आठ दिवसीय रायल क्रिकेट कलब टूनामेंट शुरू हो गया है जिसका उदघाटन क्षेत्र के कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष संजय तिवारी ने फीताकाटकर किया और पहली गेद खेलकर शुरूवात करवाई ये खेल प्रतिदिन सुबह10बजे से शाम4बजे तक खेला जायेगा प्रत्येक टीम को 20-20ओवर खेलने को मिलेगा फायनल के दिन विजेता और उपविजेता दोनो टीमो को ट्राफी के साथ सम्मानित किया जायेगा।टीम के सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट किट के साथ ड्रेस का वितरण किया जायेगा।इस खेल में 16टीमे भाग लेरही है।रायल क्रिकेट कलब टूनार्मेंट के अध्यक्ष/व्यवस्थापक संजीत यादव व शिवकुमार यादव ने बताया की प्रतिदिन दो दो टीमो को खिलाया जायेगा आठ दिन चलने वाला क्रिकेट टूनामेंट इस क्षेत्र का सफल टूनामेंट है जो हर वर्ष कराया जाता है ये आठ वर्षो से लगातार होरहा है।इस खेल से खिलाड़ियों की पहचान बनती है।व क्षेत्र की प्रतिभा निखारने का एक साधन बनता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ