सन्तकबीरनगर। प्राथमिक शिक्षक संघ ने वर्षों से पदोन्नति न होने पर रोष व्यक्त किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर पदोन्नति सहित शिक्षक समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की है। प्राथमिक व जूनियर में रिक्त पदों पर पदोन्नति शीघ्र नहीं की गई तो शिक्षक अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होंगे।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अंबिका देवी यादव, मंत्री ओम प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष के.सी.सिंह और जिला उपाध्यक्ष जफीर अली ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय में प्रधानाध्यापक तथा जूनियर हाई हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर वर्षों से पदोन्नति नहीं हुई। जनपद में सैकड़ों यह पद रिक्त है। इस पद पर वर्षों से शिक्षक प्रभारी पद पर रहकर कार्य कर रहें। जिसका विभाग द्वारा कोई पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है। विगत कई वर्षों से पदोन्नति न होने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है।
शिक्षक नेताओं ने कहा की बहुत इन्तजार के बाद प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हो रहा है। जिससे अध्यापक अपने मूल जनपद या ऐच्छिक स्थान पर पहुंच जाएंगे। जिसमें बहुत सी महिला शिक्षिका भी शामिल हैं। इन शिक्षकों को राहत देने हेतु एकल एवं बन्द विद्यालय की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग शिक्षकों ने कि है। जिससे उन्हें आसानी से विद्यालय से कार्यमुक्त किया जा सके। जिससे अध्यापकों को राहत व सुकून मिल सके।वह भी अपने परिवार के साथ रहकर विभागीय कार्य पूर्ण ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकें।साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों का आनलाईन/आफलाइन सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कर समय वेतन भुगतान करने की भी मांग की है। मो आजम, शोएब अख्तर राम निवास आदि अंतर्जनपदीय शिक्षकों को राहत देने हेतु विद्यालय से कार्यमुक्त करने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ