ब्लॉक प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। जबसे कोरोना टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों को लगने के बाद अन्य फ्रंटलाइन वारियर्स को लगना आरंभ हुआ है तब से स्वास्थ्य प्रशासन के साथ ही ब्लॉक प्रशासन भी सक्रियता से टीकाकरण करवाने में जुट गया है। जिसकी निगरानी व निरीक्षण भी जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों द्वारा भी किया जा रहा है और टीकाकरण का समय समय पर इसकी प्रगति का जानकारी लिया जा रहा है।
इसी कड़ी में बताते चलें कि मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीते दिन से कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जिसमे फ्रंटलाइन वारियर्स जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमे आज मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के अनेको फ्रंट लाइन वारियर्स में शामिल लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया। इस कोरोना टीकाकरण के प्रगति का जायजा लेने आज मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र मेंहदावल सीएचसी पर पंहुचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचकर सीडीओ ने कोरोना टीकाकरण के प्रगति को लेकर खण्ड विकास अधिकारी महावीर सिंह व सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार चौधरी से जायजा लिया गया। ब्लॉक अधिकारी व सीएचसी अधीक्षक द्वारा पूरे तत्परता से कोरोना टीकाकरण को अपनी निगरानी में करवाया जा रहा है। आज के कोरोना टीकाकरण के अवसर पर सीडीओ द्वारा बताया गया कि कोरोना टीका स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वारियर्स को शासन द्वारा लगवाया जा रहा है। जिससे सभी कोरोना वारियर्स को कोई भी दिक्कत न होने पाए। यही सभी लोग कोरोना के लड़ाई में अग्रणी भूमिका में है। शासन की मंशा के अनुरूप ही सभी का टीकाकरण अनिवार्य है। ऐसी महिला जो गर्भवती आदि परिस्थितियों से गुजर रही है। उन्हें इस टीकाकरण से फिलहाल राहत दी गई है। साथ ही कुछ अन्य को भी विशेष परिस्थितियों में भी कोरोना टीकाकरण से राहत दी गयी है। इस तरह से तमाम बातों को कहा गया। साथ ही बीडीओ व सीएचसी अधीक्षक ने भी अनेको बातो को बताया। समाचार लिखे जाने तक 138 के टीकाकरण के सापेक्ष 121 व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका था। इस अवसर पर सीडीओ अतुल मिश्रा, बीडीओ महावीर सिंह, सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार चौधरी, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी शैलेन्द्र यादव, सतीश कुशवाहा, गिरजेश यादव, बृजेश रंजन आदि सहित अनेको स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ