सन्तकबीरनगर। खंड शिक्षा अधिकारी वी.पी. मिश्र ने सेमारियवा ने बुधवार के दिन ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित कंपोजिट विद्यालय सेमरियावा का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक उपस्थित मिले।
विद्यालय पर अपराह्न पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के इंडिया मार्का हैंड पंप, शौचालय, मल्टीपल हैंडवाश, विद्यालय की सवच्छता, रैंप का स्थलीय जांच किया। साथ ही निःशुल्क पाठयपुस्तक, ड्रेस, स्वेटर, जूता वितरण सहित एमडीएम खाद्यान्न व कनवर्जन कास्ट, ई पाठशाला, रसोइया मानदेय, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति छात्रों को संख्या आदि का निरीक्षण किया।विद्यालय की स्थिति संतोषजनक रही। शिक्षकों को मिशन प्रेरणा, दीक्षा एप और आनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया। प्रधानाध्यापक को विद्यालय की अतिवृष्टि से गिरी, और अवशेष बाउंड्री का प्रस्ताव बनाकर बीआरसी पर जमा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जफीर अली, मुबारक हुसैन, शमा अज़ीज़ खान, महेंद्र चौरसिया, किरण चौधरी, खुर्शीद जहां, सुरजन गौंड, बुशरा उमर, कम्मू बेगम, सरवरी खातून, इरफान खान आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ