Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar रोगियों को पहचानकर पहुंचाए अस्‍पताल, तभी होगा टीबी का खात्‍मा : अश्विनी पंकज




स्‍टेट टीबी सेल के डॉ अश्विनी पंकज ने लिया एसीएफ अभियान का जायजा
आम जन से टीबी रोगियों को पहचान कर अस्‍पताल पहुंचाने की अपील

आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। क्षय रोग उन्‍मूलन कार्यक्रम के राज्य इकाई के स्‍टेट टेक्निकल आफिसर अश्विनी कुमार पंकज ने कहा है कि टीबी को हर हाल में जड़ से समाप्‍त करना है । केन्‍द्र सरकार वर्ष 2025 तक देश से टीबी को जड़ से समाप्‍त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए जिले की आशा, आंगनबाड़ी, एएएनएम के साथ ही आम जनता से भी अपील है कि वह टीबी रोगियों को पहचानकर अस्‍पताल तक ले जाएं और उनका इलाज कराएं।

यह बातें उन्‍होने सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह के निर्देशन में चल रहे क्षय रोगी खोज अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए किए गए विभिन्‍न गांवों के दौरे के दौरान पौली क्षेत्र में अभियान में लगी हुई फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा आम जनता से सम्‍पर्क के दौरान कहीं । उन्‍होंने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसडी ओझा, टीबी सेल के जिला कार्यक्रम समन्‍वयक अमित आनन्‍द, ईश्‍वर चौधरी तथा बाबूराम के साथ पौली क्षेत्र के गावों के साथ अन्‍य स्‍थानों पर चल रहे क्षय रोगी खोज अभियान का भौतिक सत्‍यापन किया । जिला कार्यक्रम समन्‍वयक अमित आनन्‍द ने उन्‍हे जानकारी दी कि 2 जनवरी से 12 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान अब तक संभावित रोगियों के कुल 153 सैम्‍पल लिए गए हैं । कुल 10 रोगी पाजिटिव मिले हैं उनका इलाज करने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

टीम के सदस्यों से टीबी के लक्षणों के बारे में पूछा
निरीक्षण के दौरान पौली ब्‍लाक के रानीपुर व मकदूमपुर उन्‍होंने अभियान में लगी टीम की सदस्‍य कैलाशवती, सुनीता और संगीत से टीबी के लक्षणों के बारे में पूछा। आशा कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें संतोषजनक जवाब दिया। इस दौरान उन्‍होने उनकी टैली शीट को चेक किया तथा वहां के ग्रामीणों से उनके कार्यों के बारे में पूछा। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्‍हें अभियान के बारे में प्रशिक्षण में इन सारी बातों को बताया गया था।

यह लक्षण दिखे तो जरूर करा लें जांच
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसडी ओझा ने बताया कि अगर छह प्रकार के लक्षण दिखाई दें तो कतई नजरंदाज न करें। इनमें दो सप्‍ताह या उससे अधिक समय से खांसी आना। खांसी के साथ बलगम व बलगम के साथ खून आना। वजन का घटना। बुखार व सीने में दर्द, शाम के समय हल्‍का बुखार होना। रात में बेवजह पसीना आना। भूख कम लगने जैसी समस्‍या है तो अवश्‍य ही अपनी जांच करा लें। जांच के उपरान्‍त समय पर इलाज हो जाने से टीबी ठीक हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे