अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज विकासखंड संग्रामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत करनईपुर ग्रामीण पेयजल योजना का निरीक्षण किया। उक्त योजना का निर्माण जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि ग्राम पंचायत करनईपुर में 268.77 लाख की लागत से 300 किलो लीटर की क्षमता की ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का निर्माण कराया जा रहा है, उन्होंने बताया कि उक्त योजना हेतु अभी तक शासन द्वारा 176.26 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है, जिसके सापेक्ष लगभग 98% कार्य पूर्ण हो चुका है।
उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत बोरिंग, पंप हाउस, पंपिंग प्लांट, विद्युत कनेक्शन आदि कार्य पूर्ण हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत करनईपुर के 12 मजरों में 600 घरों को कनेक्शन दिया जाना था जिसमें से अब तक 574 घरों को कनेक्शन देते हुए पानी की सप्लाई प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पूरी ग्राम पंचायत में लगभग 34 किलोमीटर अंडरग्राउंड पाइप पड़नी थी जिसमें से 30 किलोमीटर पाइप अंडरग्राउंड पड़ चुकी है, योजना अंतर्गत अभी फर्श व खड़ंजा का कार्य शेष है, अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि कार्य पूर्ण होने के बाद उक्त योजना ग्राम पंचायत को हैंडओवर कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ