दिव्यांगों में आत्मविश्वास जगाने की जरूरत है :रन बहादुर वर्मा
प्रतापगढ़! नए वर्ष के उपलक्ष में आज तरुण चेतना संस्था द्वारा चाइल्डलाइन कार्यालय पर 05 जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. इस अवसर कर मुख्य अतिथि के रूम में उपस्थित जिला प्रोवेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने कहा कि दिव्यागो के प्रति दया के वजाय उनमें आत्मविश्वास जगाने की जरुरत है जिसे आज नए साल पर तरुण चेतना अच्छी तरह कर रही है |
श्री वर्मा ने अमेरिका के जीव दया फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि अब अपने देश से दूर रहकर भी जीव दया फाउंडेशन के संस्थापकों द्वारा भारत की मिट्टी से प्रेम करना एक सराहनीय कदम है,जिसका स्वागत किया जाना चाहिए ,उन्होने दिव्यागों को आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहयोग देने का वादा किया.
इस अवसर पर संस्था के निदेशक नसीम अंसारी ने नववर्ष की हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि दिव्यांगों की आजीवका बढ़ाने के लिए आज जीव दया फाउंडेशन अमेरिका के सहयोग से 25 ट्राई साइकिल प्राप्त हुई थी जिमें से 20 का वितरण गत 24 दिसंबर को पट्टी में किया गया और आज नव वर्ष पर दिव्यांगों के लिए 05 ट्राई साइकिल वितरण जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है। नसीम अंसारी के अनुसार आगे चलकर संस्था द्वारा जरूरतमंद दिव्यागो की आर्थिक मदद कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जायेगा.
इस कार्यक्रम मे चाइल्डलाइन प्रतापगढ़ केंद्र समन्वयक कृष्ण कान्त राय सभी दिव्यांगों व अन्य उपस्थित लोगो को नया वर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि हम बड़े भाग्यशाली है जो इन दिव्यंगों को ट्राई साइकिल देकर इनके पैरो पर खड़ा किया है मै उनका आभार व्यक्त करता हूँ. दिव्यांगों के चेहरे की मुस्कान मे मेरी मुस्कान है | इस कार्यक्रम मे संतोष चतुर्वेदी, रीना यादव, आजाद आलम, अभय यादव, हुसनारा, बीना, सौरभ आदि लोग उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ