विधायक ने रामापुर मे सामूहिक दुरदुरिया व अलावलपुर मे विद्यालय के शैक्षिक महोत्सव मे दिया सशक्तीकरण पर जोर
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के रामपुर खास विधानसभा की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि सशक्त महिला समाज के जरिये ही देश के सर्वोदयी उत्थान की कल्पना की जा सकती है। उन्होनें कहा कि नारी सशक्तीकरण का मिशन रामपुरखास मे महिलाओं के द्वारा भी विकास के प्रति मजबूत भागीदारी मे लगातार दिखती आ रही है। विधायक मोना गुरूवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के रामपुर संग्रामगढ़ के रामापुर मे महिलाओं द्वारा आयोजित सामूहिक दुरदुरिया पूजन उत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह से राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय पटल पर भारत की बेटियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवा रखा है, इसे देखते हुए महिलाओं को हर क्षेत्र मे सम्मानजनक भागीदारी के लिए भी संवैधानिक गारण्टी दी जानी चाहिये। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मोना ने मां अवसान देवी के परंपरागत पूजन-अर्चन व दीप प्रज्ज्वलन से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य पुष्पा देवी व संचालन डा. नन्हें लाल यादव ने किया। कार्यक्रम मे हजारों की तादात मे सुहागिन औरतों ने विधायक मोना के साथ मां अवसान देवी की पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना करती दिखीं। कार्यक्रम के संयोजक रानू सिंह ने स्वागत तथा अवधेश पटेल ने आभार जताया। वहीं प्राथमिक विद्यालय परिसर मे प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय व मंत्री जीतेन्द्र तिवारी के संयोजन मे विधायक मोना का सारस्वत सम्मान किया गया। इस मौके पर बीडीओ दिनेश यादव, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, भुवनेश्वर शुक्ल, आशीष तिवारी, डा. नागेन्द्र अनुज, राजीव रंजन आदि रहे। इधर सांगीपुर के अलावलपुर मे विधायक आराधना मिश्रा मोना ने राजपति सिंह इण्टर कालेज के वार्षिक शैक्षिक महोत्सव का भी दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। बतौर मुख्यअतिथि आराधना मिश्रा मोना ने शिक्षा को विकास की सर्वोत्तम मंजिल का सबसे महत्वपूर्ण आधार ठहराया। उन्होनें विद्यालय के भौतिक विकास के साथ मेधावियों के पठन पाठन को लेकर हर जरूरी संसाधन भी मुहैया कराए जाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व संचालन प्रबंधक मुन्ना सिंह ने किया। संयोजक राजपति सिंह ने स्वागत भाषण तथा प्रधानाचार्य राजेश सिंह ने आभार जताया। इस मौके पर लालकृष्ण प्रताप सिंह, नन्हें खां, पवन सिंह, रोहित सिंह, मुस्ताक अहमद, ओम पाण्डेय, वीरेन्द्र, राजू मिश्र आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ