सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ विधायक ने रांकी के ग्रामीणों को सौंपी करोड़ो की सौगात
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के रामपुरखास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने रविवार को उदयपुर क्षेत्र के रांकी गांव मे ग्रामीण विकास से जुडी करोड़ो की योजनाओं की सौगात सौंपी। पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ गांव पहुंची विधायक मोना ने सडक तथा विद्युतीकरण एवं पेयजल से जुडी कई विकास योजनाओं की आधारशिला व लोकार्पण मे शामिल हुई। प्राथमिक विद्यालय के समीप खुले खचाखच भरे मैदान मे कोविड प्रोटोकाल के तहत आयोजित एक बडी जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुरखास की जनता के मान सम्मान तथा यहां जारी बहुमुखी विकास पर कभी कोई भी ताकत आंच नही ला सकती। उन्होनें कहा कि जनता के स्वावलंबन तथा मजबूत पीढ़ी के निर्माण के लिए वह क्षेत्र मे बुनियादी विकास से जुडे हर संसाधन मुहैया कराए जाने का मिशन जारी रखेगीं। उन्होनें कोरोनाकाल मे भी रामपुरखास के लोगों की एकता की शक्ति के बदौलत विकास के लगातार जारी रहने को क्षेत्र की एक बड़ी सफलता ठहराया। विधायक ने रांकी मे स्वच्छ पेयजल के घर गांव की देहरी तक पहुंचने के लिए शासन स्तर पर लगातार जारी स्वयं तथा प्रमोद तिवारी के प्रयासो का भी सिलसिलेवार ब्यौरा पेश किया। जनसभा मे उमड़ी हजारों हजार की भीड़ से जबरदस्त उत्साह मे दिखी विधायक मोना ने कहा कि गरीब के अधिकार और उसके सम्मान से किसी ने जरा भी प्रभावित करने की कोशिश की तो वह जनता की ताकत से उसका कानून के बल पर मुंहतोड़ जबाब देगी। वहीं रांकी मे मौजूद बडी तादात मे लोगों के चेहरे भी कई पुरवों के विद्युतीकरण कराए जाने तथा खडण्जा व सीसी आदि मार्ग को लेकर विधायक की घोषणाओं से गदगद दिखे। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के विकास की जो मजबूत पृष्ठभूमि उनके द्वारा रखी गई है उसे वह विधायक मोना के जरिए और ताकतवर बनाते रहेगें। प्रमोद तिवारी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र तथा राज्य स्तर की हर वह योजना रामपुरखास की प्राथमिकता नजर आयेगी जिसकी बदौलत विकास मे अव्वल बना यह क्षेत्र आत्मनिर्भर कहलाये। श्री तिवारी किसानो की इस समय हो रही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दुर्दशा व अवारा मवेशियों से नुकसान आदि पर भी सरकारो की घेराबंदी करते भी दिखे। श्री तिवारी ने छत्तीसगढ़ राज्य मे कांग्रेस सरकार का किसान कल्याणकारी कार्यक्रमो का हवाला देते हुए कहा कि जिस दिन फिर कांग्रेस की सरकार बनीं किसानो को उनका शत प्रतिशत हक संवैधानिक ढांचे मे नजर आयेगा। जनसभा का संचालन रामबोध शुक्ल व संयोजन सीडी सिंह तथा सोनू सिंह ने किया। गंगेश सिंह ने स्वागत भाषण व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू ने आभार जताया। इस मौके पर लालगंज प्रमुख ददन सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विजय सिंह, हरिश्चंद्र मौर्य, त्रिवेणी सिंह, लाल विनोद प्रताप सिंह, पवन शुक्ल, संजीत तिवारी, महेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र पाण्डेय, प्रमेश तिवारी, दृगपाल यादव, सुधाकर पाण्डेय, राकेश सिंह, बलिकरन सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, अवधेश सिंह, करूणेश सिंह मुन्ना, प्रदीप मिश्र, भुवनेश्वर शुक्ल, भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, रोहित शुक्ल, रामकृपाल पासी, पप्पू तिवारी, छोटेलाल सरोज, श्रीकांत मिश्र, मुरलीधर तिवारी, मनोज तिवारी, राहुल सिंह, संजय द्विवेदी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ