Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के वार्डेन के साथ डीएम ने की बैठक


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अनुशासन का हो पूर्ण पालन, लापरवाही बरतने वाले वार्डेन के विरूद्ध होगी कार्यवाही: डीएम
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। विकास भवन के सभागार में जिला शिक्षा परियोजना समिति के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के वार्डेन के साथ जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्राओं के नामांकन की स्थिति और आनलाइन ई-पाठशाला के माध्यम से कितने बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है, अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को स्कूल ड्रेस, कापी किताब उपलब्ध हो गया है कि नही आदि के सम्बन्ध में वार्डेन से जानकारी प्राप्त की। वार्डेनों द्वारा बताया गया कि पंजीकृत बालिकाओं में अधिकतर अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन न होने के कारण बालिकायें ई-पाठशाला से नही जुड़ सकी तथा जिन अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन है वे बालिकायें ई-पाठशाला से शिक्षा प्राप्त कर रही है। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में ड्रेस, पुस्तक आदि का वितरण कर दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लालगंज, रामपुर संग्रामगढ़ एवं बिहार विद्यालयों को बी श्रेणी प्राप्त होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो वार्डेन द्वारा बताया गया कि हमारे यहां विद्युत की सुचारू व्यवस्था न होने के कारण बी श्रेणी प्राप्त है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शीघ्र ही आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध कराकर ए-श्रेणी प्राप्त करें। इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सण्ड़वा चन्द्रिका की वार्डेन द्वारा बताया गया कि गार्ड रूम एवं बाउण्ड्री न होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता, मंगरौरा के वार्डेन द्वारा बातया गया कि फर्श की टाइल्स ठीक होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा अन्य वार्डेन द्वारा विद्यायलयों की समस्याओं के बारे में बताया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर जनपद में संचालित सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निरीक्षण कर लिया जाये और जो भी उसमें आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध न हो उन व्यवस्थाओं को ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, आपरेशन कायाकल्प या अन्य मदों से कार्य कराकर पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी वार्डेन को निर्देशित करते हुये कहा कि मार्च माह से नये विद्यालय का सेशन प्रारम्भ होना है इसके पहले विद्यालय में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, मरम्मत आदि का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। उन्होने वार्डेन को निर्देशित किया कि विद्यालय में अनुशासन का पूर्ण पालन किया जाये, किसी भी छात्रा को बिना अभिभावक के अनुमति से विद्यालय प्रांगण छोड़ने की अनुमति न प्रदान की जाये, यदि किसी विद्यालय में इस तरह की कोई शिकायतें प्राप्त होती है तो सम्बन्धित विद्यालय के वार्डेन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे