विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों में शोक की लहर
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा रहा ताता
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़ । पट्टी तहसील क्षेत्र के सैफाबाद स्थित राम दुलारे इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पंडित भागीरथी त्रिपाठी के आकस्मिक निधन की खबर पर शिक्षकों व क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे । गुरुवार की रात अचानक उनकी सांसे थम गई। स्वर्गीय पंडित जी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो अतुलनीय योगदान दिया है, वह आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकरणीय होगा। पंडित जी ने शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ ही सामाजिक क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाया करते थे,जिससे समाज के लोगों के लिए सदैव मार्गदर्शक के रुप में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन करने के साथ ही गरीब व जरूरतमंदों की मदद में भी आगे रहा करते थे। पंडित जी के निधन की खबर पर उनके निज आवास सराय नान कार में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान शिक्षकों व प्रबुद्ध जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहां कि पंडित जी एक नेक एवं ईमानदार व्यक्ति के साथ समाज के उत्थान में सदैव अपना सहयोग प्रदान किया करते थे । पंडित भागीरथी त्रिपाठी के निधन से शिक्षा जगत व समाज को अपूर्णनीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई सम्भव नहीं है । पंडित जी के निधन पर जिले के अनेक शिक्षण संस्थाओं तथा गणमान्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने गहरी शोक संवेदना जताते हुए कहां की शिक्षा के क्षेत्र में पंडित जी का जो अतुलनीय योगदान रहा उसे भुलाया नहीं जा सकता है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा, पूर्व ब्लाक प्रमुख पुर्णांशु ओझा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंडित श्याम किशोर शुक्ल,कालूराम इंटर कॉलेज शीतलागंज के प्रधानाचार्य उमेश प्रसाद त्रिपाठी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अध्यक्ष अनिल प्रताप त्रिपाठी एडवोकेट, प्रवक्ता डॉ अनूप पांडेय, भाजपा नेता बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत देव शुक्ल, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल, समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य, वरिष्ठ अधिवक्ता राज किशोर त्रिपाठी व विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगो ने शोक व्यक्त करते हुए दिवग्त आत्मा की शांन्ति हेतु व दुख की घडी में परिजनों को सहनशाक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ