स्काउट गाइड कार्यशाला का हुआ आयोजन
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। राजा दिनेश सिंह सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण स्काउट गाइड की कार्यशाला का आयोजन किया गया । उक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला में लक्ष्य प्रेरणा के तहत मास्टर फ्लॉक लीडर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक मुख्य आयुक्त सर्वदानंद ने बच्चों में उत्साहवर्धन के लिए स्काउट गाइड के लिए विशेष बल देते हुए कहा कि बच्चों में अनुशासन की भावना को भरते हुए स्काउट विद्या को ज्यादा ज्यादा संचालित करें। इस मौके पर सह विद्यालय निरीक्षक संतोष सिंह व
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ,प्रमोद कुमार तिवारी स्काउट कमिश्नर के साथ ही श्रीमती गीता यादव गाइड कमिश्नर, सुरेश बहादुर सिंह पूर्व स्काउट मास्टर, रघुराज बहादुर सिंह पूर्व मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, राम कुमार सिंह जिला व्यायाम शिक्षक, श्रीमती मंजू सिंह जिला व्यायाम शिक्षिका, गाइड कैप्टन वीना आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षक के रूप में संजीव कुमार शर्मा मौजूद रहे।संचालन प्रभा शंकर पांडेय ने किया । उक्त कार्यशाला जिला स्काउट मास्टर सुशील कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ,प्रमोद कुमार तिवारी स्काउट कमिश्नर के साथ ही श्रीमती गीता यादव गाइड कमिश्नर, सुरेश बहादुर सिंह पूर्व स्काउट मास्टर, रघुराज बहादुर सिंह पूर्व मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, राम कुमार सिंह जिला व्यायाम शिक्षक, श्रीमती मंजू सिंह जिला व्यायाम शिक्षिका, गाइड कैप्टन वीना आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षक के रूप में संजीव कुमार शर्मा मौजूद रहे।संचालन प्रभा शंकर पांडेय ने किया । उक्त कार्यशाला जिला स्काउट मास्टर सुशील कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ