एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। ऑल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा के घर हुई डकैती की वीभत्स घटना की तल्ख आलोचना की है। श्री शुक्ल ने कहा कि संगठन के अध्यक्ष और अधिवक्ता तक के घर मे डकैती की यह दुस्साहसिक घटना प्रतापगढ़ मे कानून और व्यवस्था के मृतप्राय हो उठने का और कोई उदाहरण नही हो सकता। उन्होने कहा कि यह घटना जिला पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती तथा कानून और व्यवस्था के दावे पर शर्मनाक तमाचा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि घटना का शीघ्र खुलासा न किया गया तो रूरल बार एसोशिएसन जिले व प्रदेश के हर थानो का बेमियादी घेराव एवं प्रदर्शन की शुरूआत करेगा। उन्होने अधिवक्ता अंजनी सिंह बाबा की घायल पत्नी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है। वहीं दूसरी ओर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर नाथ उर्फ मुक्कू ओझा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा के घर बंधक बनाकर हुई डकैती का यदि पुलिस 24 घंटे के अंदर खुलासा नहीं किया तो अधिवक्ता परिवार प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ