इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा:- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर मनकापुर रेलवे प्रशासन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया।
रेलवे प्रशासन ने विगत चालीस वर्षो से यात्रियों के बोझ को अपने कंधो पर ठोने वाले सहायक कुली कल्लू को रेल परिसर में लहलहा रहे तिरंगे के नीचे सम्मानित कर उनका हौसला अफजायी की। वहीं स्टेशन परिसर की गंदगी को साफ करने वाली महिला सफाई कर्मी लाली जो अल्प मासिक वेतन पर गुजरा करती है को भी सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में तीन अन्य सहायक कुली मो.शाहिद,रामजस,सुरेश कुमार व तीन अन्य सफाई कर्मी राम तीरथ किशन,व विष्णू दो निजी बाॅक्स पोर्टर इन्द्रमणि शुक्ल व सुनील वर्मा, स्टेशन मास्टर उमेश पाल,कांटा वाला छोटेलाल,फाटक वाला अनूप कुमार,वरिष्ठ कोचिंग जितेन्द्र कुमार राय,वरिष्ठ टी सी मन्दीप राम व पोर्टर आसिफ को भी पुरस्कृत किया गया। स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर पांडेय ने बताया की स्टेशन परिसर में विगत कई वर्षों से अपनी सेवा दे रहे रेल कर्मीयों को सम्मानित किया गया है
इसी क्रम में तीन अन्य सहायक कुली मो.शाहिद,रामजस,सुरेश कुमार व तीन अन्य सफाई कर्मी राम तीरथ किशन,व विष्णू दो निजी बाॅक्स पोर्टर इन्द्रमणि शुक्ल व सुनील वर्मा, स्टेशन मास्टर उमेश पाल,कांटा वाला छोटेलाल,फाटक वाला अनूप कुमार,वरिष्ठ कोचिंग जितेन्द्र कुमार राय,वरिष्ठ टी सी मन्दीप राम व पोर्टर आसिफ को भी पुरस्कृत किया गया। स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर पांडेय ने बताया की स्टेशन परिसर में विगत कई वर्षों से अपनी सेवा दे रहे रेल कर्मीयों को सम्मानित किया गया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ