मनकापुर (गोण्डा) मनकापुर व्यापार सेवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापारियों की मूल भूत समस्याओं को लेकर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री जी से उनके आवास पर मिला |
व्यापार समिति प्रतिनिधि मंडल व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं से सम्बंधित एक तीन सूत्री ज्ञापन भी सौंपा,ज्ञापन में कांटा,बाँट,माप से संबंधित तीन प्रमुख समस्याओं के त्वरित निदान की मांग की,जिस पर कैबिनेट मंत्री ने समिति के उक्त माँग पत्र को गंभीरता से लेते हुए अपने सचिव को आदेशित कर जल्द ही समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से तलब कर समस्या का तुरंत समाधान कराए जाने को कहा। वहीं समिति ने सरकार के इलेक्ट्रॉनिक काटें सिलिग व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये सिलिंग व्यवस्था छोटे एवम मध्यम व्यापारियो के गले का फ़ांस हैं।हम सरकार से माँग करते हैं की कांटा,बाँट,व माप उपकरणों की मरम्मत शुक्ल व्यवस्था ऑन लाइन की जाए। इस दौरान समिति के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष गिरजेश कसौधन,महामंत्री बबलू सोनी,उपाध्यक्ष संजय गुप्ता,कोषाध्यक्ष पवन कुमार चौधरी सहित कई व्यापारी शामिल रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ