रजनीश कुमार /ज्ञान प्रकाश मिश्रा
गोंडा :उप श्रमायुक्त श्रीमती रचना केसरवानी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जनपद गोंडा के विकास खंडों में श्रम विभाग द्वारा "उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड"के अंतर्गत मनरेगा श्रमिकों के शत - प्रतिशत पंजीयन /नवीनीकरण एवं विभिन्न हितकारी योजनाओं जैसे- मातृत्व,शिशु व बालिका मदद योजना , चिकित्सा सुविधा योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना,मेधावी छात्र पुरस्कार योजना,इत्यादि का लाभ दिए जाने हेतु कैंपों का पुनः आयोजन किया जा रहा है | जिसमें अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों विशेषकर मनरेगा श्रमिकों का पंजीयन,नवीनीकरण तथा योजनाओं का हित लाभ दिए जाने हेतु आवेदन-पत्र प्राप्त किए जाएंगे | श्रमिक पंजियन हेतु एक फोटो, 90 दिन का नियोजक प्रमाण-पत्र या स्वघोषणा ,आधार कार्ड ,बैंक पासबुक की स्व प्रमाणित प्रतिलिपि के साथ निशुल्क पंजीयन करा सकता है। वे श्रमिक जिनका नवीनीकरण होना है वे भी निशुल्क नवीनीकरण करा सकते हैं। शिविर क्रमशः दिनांक 13 जनवरी को हलधरमऊ ब्लाक के किसान मेले में,15 जनवरी को छपिया ब्लाक, 21 जनवरी को झंझरी ब्लाक के किसान मेले में, 25 जनवरी को मनका पुर व 3 फरवरी को पंडरी कृपाल ब्लाक में आयोजित किये जायेंगे। उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल ने सभी अपंजीकृत मनरेगा श्रमिकों से अपील की है कि वे अपने ब्लाक में आयोजित शिविर में आवेदन कर पंजीकरण करा लें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ