Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

.GONDA : वीरेंद्र बहादुर सिंह'लल्लन सिंह'की पुण्य तिथि पर दौड़ प्रतियोगिता एवम रक्तदान शिविर का आयोजन।



ओ• पी• भारती
वजीरगंज : सोमवार को डुमरियाडीह स्थित राजा देवी बख्श सिंह अवध राज सिंह महाविद्यालय में पूर्व प्रबन्धक स्व.वीरेंद्र बहादुर सिंह'लल्लन सिंह'की 7 वीं पुण्य तिथि पर दौड़ प्रतियोगिता एवम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिवार व लायन्स क्लब गोंडा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डा. राकेश सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व अंगवस्त्र तथा बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गा कर किया गया। ।दौड़ प्रतियोगिता में राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी इंटर कालेज,देवी बख्श सिंह इंटर कालेज,बालिका इंटर कालेज सहिबापुर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।100 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में शिवम सिंह ने प्रथम,ईदुल हसन ने द्वितीय तथा बादल सिंह ने तृतीय स्थान,100 मीटर बालिका दौड़ में सुन्दरपति यादव ने प्रथम,राधा देवी ने द्वितीय व रुचि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।400 मीटर बालिका दौड़ में सुन्दरपति यादव ने प्रथम,सत्या सिंह ने द्वितीय व रुचि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।400 मीटर बालक दौड़ में शिवम सिंह प्रथम,राहुल कुमार सिंह द्वितीय व बादल सिंह तृतीय रहे।कार्यक्रम में लायन्स क्लब के सहयोग से अखिलेश सिंह,पवन कुमार,राजीव सिंह,श्रीकांत, मथुरा प्रसाद,सुमित अग्रवाल,सूरज कुमार,गोल्डी सिंह,हरि शंकर सिंह,राकेश कुमार शुक्ल,आलोक सिंह,शक्ति सिंह,भरत पाल गुप्त,आकांक्षा सिंह,रंजना साहू,अनिल कुमार पांडेय,अंजू मिश्रा, कोमल सिंह आदि ने 37 यूनिट रक्तदान किया। दौड़ व रक्तदान में प्रतिभाग करने वालों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गये।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि आईजी डा. राकेश सिंह,पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह,पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह'मंजू सिंह',हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने भी सम्बोधित किया।आगन्तुकों का स्वागत व आभार प्रबन्धक रमेश प्रताप सिंह ने किया।इस अवसर पर अध्यक्ष सतीश प्रताप सिंह,डा. पीयूष प्रताप सिंह,धर्मेंद्र प्रताप सिंह,महेंद्र पाल सिंह,राजेश दीक्षित,अरशद हुसैन आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे