गोण्डा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौरिहा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विधायक प्रेम नारायण पांडे के प्रतिनिधि मनोज कुमार पांडे ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।
मेले में जनता को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि ने कहा की यह माननीय मुख्यमंत्री जी महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य है कि चिकित्सा सुविधा जनता के द्वार तक पहुंचे । इसी उद्देश्य के साथ जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, इसका फायदा गांव - देहात व सुविधाओं से वंचित लोगों को मिले तथा मेले में पहुंच कर जनता सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं ।
मेले में स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने, टीकाकरण व जांच तथा दवाओं के लिए कैम्प लगा रखा था। वहीं महिला एवं बालविकास विभाग ने पोषण स्टाल लगा रखा था।
मेले में आए हुए जनता का आभार व्यक्त करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज के अधीक्षक धीरज तिवारी ने कहा कि प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले इस जन आरोग्य मेले में निशुल्क जांच एवं दवा उपलब्ध कराये जाने के साथ जन आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क उपचार हेतु गोल्डन कार्ड भी बनाया जाएगा।
इस मौके पर अधीक्षक डॉ0 धीरज तिवारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुहेल अहमद, आयुष चिकित्सक डॉ0 ओ0 पी भारती, डॉ0 निगार बानो, बी. सी. पी. एम. धनिक राज, फार्मासिस्ट राकेश शुक्ला, वार्डबॉय प्रेम नारायण सिंह, स्वीपर मुकेश कुमार लैब टेक्नीशियन महेंद्र कुमार आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका ,आशा, सहित क्षेत्र की जनता की मौजूदगी काफी संख्या में रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ