Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

GONDA : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार , रायफल, तमंचे, कारतूस बरामद



ओ• पी• भारती
वजीरगंज : रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 3 बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। मुठभेड़ में वांछित और हिस्ट्रीशीटर बदमाश पवन उर्फ गुड्डू को गोली लगी है। शातिर बदमाश राजेश व धर्मपाल भी अरेस्ट किए गए हैं। तरबगंज इलाके में बुजुर्ग को गोली मारकर फरार हुए गुड्डू पर लूट, डकैती और चोरी के 26 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के पास से एक रायफल समेत बड़ी मात्रा में असलहे व कारतूस बरामद हुए हैं। घटना में प्रयुक्त बाईक भी पुलिस ने बरामद किया है।


रविवार को प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी एसओजी प्रभारी अतुल चतुर्वेदी के साथ ग्रेण्ड चेकिंग में थे, तभी सूचना मिली कि बालेश्वरगंज से दुर्जनपुर घाट रोड पर नौबस्ता ग्राम के पहले बदमाशों द्वारा फायर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायर किये जिसमें पवन उर्फ गुड्डू पुत्र निर्मोही पासी निवासी कदियापुर थाना कर्नलगंज गोण्डा (42 वर्ष) को चोट आई है, जिसे अस्पताल रेफर किया गया है।


थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि एक अदद बन्दूक 315 बोर तीन अदद जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस व दूसरे राजेश सिंह पुत्र अयोध्या सिंह निवासी विष्णुपुर कला थाना परसपुर गोण्डा के कब्जे से एक कट्टा, एक फायर शुदा खोखा, दो अदद जिन्दा कारतूस, तीसरे अभियुक्त धर्मपाल सिंह पुत्र विनायक सिंह निवासी विशुनपुर कला थाना परसपुर गोण्डा के कब्जे से एक अदद तमंचा, एक फायर शुदा खोखा, 06 अदद जिन्दा कारतूस, चाभी का गुच्छा, टार्च आदि उपकरण के साथ ही चोरी की योजना बनाते हुए मुअसं 05/21 धारा 307, 506, 401 भादवि व मुअसं 06/21 धारा 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम राजेश मुअसं. 07/21 धारा 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम राजेश मुअसं 08/21 धारा 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम धर्मपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगणों को पुलिस ने हिरासत में लिया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के तहत ग्रेन्ट चेकिंग के क्रम में की गयी।
इस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, हेड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल अरूण यादव, बृजमोहन लाल, हेड कांस्टेबल रमापति उपाध्याय (चालक), एसओजी प्रभारी अतुल चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, हेड कांस्टेबल काशीनाथ शुक्ला, कांस्टेबल आदित्य पाल, हेड कांस्टेबल अजीत चन्द, राजेन्द्र यादव, कांस्टेबल अरविन्द, कांस्टेबल नारायन दीक्षित, कांस्टेबल अमित यादव शामिल रहे।


वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि पवन उर्फ गुड्डू पासी हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरूद्ध जानलेवा हमला, चोरी समेत विभिन्न आरोपों में 25 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें कोतवाली करनैलगंज में 20, थाना कटरा बाजार में 03 तथा थाना वजीरगंज में 02 मुकदमे हैं। वहीं धर्मपाल सिंह उर्फ टेकई के खिलाफ भी पांच मुकदमे हैं, जिसमें थाना परसपुर में 03 व थाना वजीरगंज में 02 मुकदमे दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे