रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज तहसीलक्षेत्र का सार्वजनिक स्थल एक अदद अलाव की तलाश कर रहा है जो बहुत मुश्किल दिख रहा है राहगीर ठिठुरते हुए सड़को पर निकल रहे है और चौक चौराहों पर अलाव की खोज करते देखे जासकते है लेकिन जिम्मेदारो का रवैया ठीक ना होने के कारण परेशानी बढ़ती जारही है।
बताते चले की गोण्डा जिले की तरबगंज तहसील अलाव बीहिन चल रही है कही भी कोई अलाव नही जलवाया गया इस समय ठन्ड अपने रौद्ररूप में है और जानलेवा होती जारही है जिससे सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाकर खाने वालो को हो रही है ठन्ड के कारण सारे कामो पर रोक लगी हुई है जिससे मजदूर वर्ग के लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है राहगीर राष्ते/सड़क पर ठिठुरते हुए निकल रहे है पशु पक्षी सब बेहाल नजर आरहे है।ठेला चालक रिक्शा चालक बाजार में हाथ बाँधकर खड़े ठिठुरते नजर आरहे है लेकिन सरकार के तरफ से ठन्ड से वचाव के लिए कोई उपाय नही कीए गये जिम्मेदार मौन धारण कीए हुए है।यही नही साहब पूरा का पूरा दिन भीषण ठन्ड से कराह रहा है सूर्यदेव के दर्शन नही होरहे है।लेकिन कही भी किसी चौक चराहो पर ठन्ड से निजात दिलाने के लिए कोई व्यवस्था नही की गयी ना ही अलाव जलवाये गये पूरा तहसीलक्षेत्र एक अदद अलाव की तलास कर रहा है लेकिन नामुकिन लग रहा है।तरबगंज बसस्टाप,तहसील परिसर, अस्पताल, ब्लाक आदि स्थानो सहित वजीरगंज, नवावगंज,बेलसर उमरीबेगमगंज, पकड़ी सहित कही भी अलाव देखने को नही मिल सकता कोई पत्ती जलाकर कोई गत्ता जलाकर ठन्ड से वचाव करने को मजबूर है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ