करनैलगंज(गोंडा)। एसडीएम का आदेश राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नही मान रहे है। एक सप्ताह की जगह तीन माह बीत गये अभी तक प्रकरण का निस्तारण नही हो सका है। मामला विकास खंड करनैलगंज के ग्राम पंचायत पूरे अंगद से जुड़ा है। यहां के निवासी व भारतीय किसान यूनियन गरीब एकता के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रताप यादव ने एसडीएम को पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि चकमार्ग व खाते की भूमि के कब्जे का विवाद दो पक्षों के बीच मे काफी दिन से चल रहा था। जिसे निस्तारित करने के लिये एसडीएम ने बीते 30 अक्टूबर को तहसीलदार की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षक धोबहाराय सहित 4 लेखपालों की संयुक्त टीम गठित किया। साथ ही टीम को एक सप्ताह के अंदर मामले का निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत का निर्देश दिया था। मगर तीन माह बीत चुके हैं, मामले का निस्तारण तो दूर अभी मौके पर कोई गया तक नही है। पत्र के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि यदि एक सप्ताह के अंदर मामले का निस्तारण नही कराया जाता है तो वह किसान यूनियन संगठन के सहयोग से अनिश्चित कालीन धरना देने के लिये विवस हो जायेंगे। तहसीलदार बृजमोहन ने बताया कि मामला संज्ञान में है। कार्य की व्यस्तता के प्रकरण के निस्तारण नही हो सका है। जल्द ही टीम भेजकर मामले का निस्तारण कराया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ