करनैलगंज(गोंडा)। किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी के साथ साथ किसान संवाद मेले का आयोजन करनैलगंज के सिंचाई विभाग डाक बंगले में किया गया। जिसमें दो दर्जन विभागों के स्टाल लगाए गए और प्रदर्शनी में किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने प्रदर्शनी के साथ साथ सभी विभागों से संबंधित मिलने वाली जानकारी प्राप्त की। इस प्रदर्शनी व मेले में शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, बैंक, गन्ना विभाग, बिजली विभाग, कृषि बीज, सिंचाई विभाग, वन विभाग, आंगनबाड़ी एवं पुष्टाहार विभाग सहित दो दर्जन विभागों ने कैंप लगाया और प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक किया। सरकार द्वारा लागू की जा रही है योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई। वहीं मेले में आए हुए किसानों एवं लोगों को संगीत के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के नगर महामंत्री कन्हैया लाल वर्मा ने और अध्यक्षता मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरएस राठौर ने की। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी आरएन पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, एचडी मौर्य, प्रमोद सिंह, संतोष सिंह चौहान, प्रतिपाल सिंह, आशीष कुमार साहू, अनूप वर्मा, संजय यज्ञसैनी, अर्चित पांडेय, चंद्रशेखर गोस्वामी, पंकज कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार सिंह, अनूप सिंह चौहान, सत्यपाल सिंह, बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ सुरेंद्र कुमार, बैंक अधिकारी में आशीष कुमार गयाली, शिक्षा विभाग से आरपी सिंह, नागेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रतिभा सिंह, मानसिंह, सोनिया गुप्ता, बाबू लाल यादव, मनोज पांडेय, अमरेश कुमार सहित तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ