रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। अब प्रदेश के स्कूलों पर गोंडा के धौरहरा स्कूल के किट की छाप होगी। प्रदेश के लर्निंग किट पर गोंडा की छाप बनाने की तैयारियां चल रही हैं। सरकारी स्कूल के छात्र अब लर्निंग किट से पढ़ाई करेंगे। प्रदेश सरकार ने छात्रों में गणित और भाषा में अभिरुचि बढ़ाने के लिए लर्निंग किट का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों में गणित के मापन, कैलेंडर, घड़ी, स्थानीय मान, संभावना, धारिता, भिन्न, जोड़, घटाना सहित अन्य विषयों में निपुड़ता लाने के लिए किट बनवाई जा रही है। साथ ही सरकार ने छात्रों में भाषा में मौखिक भाषा विकास, ध्वनि जागरूकता, डिकोडिंग, शब्द भंडार, पठन, लेखन सहित अन्य विधाओं में कुशलता लाने के लिए लर्निंग किट बनवाने का कार्य कराया जा रहा है। सरकार ने इसके लिए प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह सहित गोंडा के अन्य तीन अध्यापकों कृष्ण विहारी लाल श्रीवास्तव, जनार्दन पाण्डेय तथा डायट दर्जीकुंआ के प्रवक्ता ज्ञान बहादुर को चुना है। निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने पत्र भेजकर इन अध्यापकों को आमंत्रित किया है। प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में पिछले कई वर्षों से भाषा और गणित किट का प्रयोग चल रहा है। जिसकी छाप इन लर्निंग किट पर होगी। इसके लिए जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनय मोहन वन ने प्रसन्नता व्यक्त की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत प्रजापति ने कहा कि जिले के कार्यों को सराहना मिल रही है। यह हमारे लिए सुखद है। इस किट को बनाने के साथ-साथ इसका मैन्युल भी इन अध्यापकों ने लिखा है और इससे संबंधित वीडियो की स्क्रिप्ट राइटिंग भी इन अध्यापकों ने की है। इसका लाभ बेसिक शिक्षा के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी। यह किट बेसिक शिक्षा परिषद में संचालित पुस्तकों के पाठ्यक्रम पर आधारित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ