पुत्र के जहर खुरान गैंग के शिकार होने की सूचना पर पहुंचे पीड़ित के पिता के अनुसार बलरामपुर जनपद के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के गोकुला बुजुर्ग गांव निवासी प्रदीप कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र शंभूनाथ गुप्ता शुक्रवार शाम 7:30 बजे दिल्ली से कमाकर बस के जरिए घर के लिए रवाना हुए थे| प्रदीप बस में सवार होकर गोंडा तक पहुंचा और गोंडा से अपने घर तक जाने के लिए टेंपो पर सवार हुआ| इस बीच प्रदीप ने अपने भाई के मोबाइल पर फोन करके लगभग 9:30 बजे मनकापुर पहुंचने की सूचना दी| प्रदीप घर ना पहुंच कर धर्मपुरा गांव के पास सड़क के किनारे बेहोशी के हालत में पड़ा मिला| ग्रामीणों ने युवक को बेहोशी के स्थिति में देखकर एंबुलेंस सेवा 108 के जरिए मनकापुर सीएचसी पहुंचाया| बेहोश युवक के मोबाइल में दर्ज नंबर के जरिए ग्रामीणों द्वारा ही परिजनों को सूचित किया गया|
इसी क्रम में मनकापुर थाना क्षेत्र के दतौली चौकी अंतर्गत पेरा गांव के पास अज्ञात 32 वर्षीय युवक सड़क के किनारे बेहोशी के स्थिति में पड़ा मिला| स्थानीय लोगों की सूचना पर दतौली चौकी में तैनात कांस्टेबल अर्जुन ने एंबुलेंस सेवा 108 के जरिए अज्ञात युवक को मनकापुर सीएचसी में भर्ती कराया|
वही डॉ डीके भास्कर ने बताया कि जहर खुरान के शिकार दोनों पीड़ितों का इलाज जारी है| एक के परिजन आ गए हैं| दूसरे पीड़ित के होश में आने पर उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचित किया जाएगा|
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ