Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मंडलाध्यक्ष रोटेरियन करुणेश कुमार श्रीवास्तव रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन का किया अवलोकन

सुनील उपाध्याय

बस्ती :रोटरी अंतरराष्ट्रीय के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन करुणेश कुमार श्रीवास्तव का रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के अवलोकन एवम् आधिकारिक दौरे के लिए बस्ती आगमन हुआ।


इस दौरे में उन्होंने दिन में रोटरी क्लब  द्वारा संचालित प्रोजेक्ट का भ्रमण किया। सर्वप्रथम रोटरी हैप्पी स्कूल बहेरिया में पहुंचकर रोटरी क्लब द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों जैसे बिल्डिंग की मरम्मत, कार्यालय, रसोई एवम् प्रांगण में लगाए गये टाइल्स, हैंड वाश स्टेशन की स्थापना, रोटरी द्वारा प्रदत्त स्मार्ट टीवी, बेंच डेस्क, प्रोजेक्टर आदि का अवलोकन किया एवं वहां के स्टाफ से बात करके संतुष्टि व्यक्ति की। 


उसके बाद रोटरी क्लब बस्ती बेसिक शिक्षा विभाग के एसआरजी और नवोदय एल्यूमिनी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में चल रही मिशन नवोदय कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग में पढ़ रहे कुल 38 बच्चों से बातचीत की और मिशन नवोदय के संयोजक रो आशीष श्रीवास्तव, रो विवेक वर्मा, रो अनिल पांडे, प्रशिक्षक इंजी राजबहादुर निषाद के प्रयासों की सराहना की। 



तत्पश्चात कोरोना के समय में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए डॉक्टर एट डोर एंबुलेंस सेवा संचालित की गई थी जिसका भी अवलोकन रो के के श्रीवास्तव द्वारा किया गया और इसे ईश्वरीय मदद कहा गया।



 इसी क्रम में रोटरी ओपन स्कूल जहां फुटपाथ पर बच्चों को पढ़ाया जाता है इन बच्चों से भी बातचीत की और यहां पर प्रशिक्षक के रूप में रामकुमार वर्मा, राजीव सिंह, व राज कुमार श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना की। 


रोटरी ग्राम बेहिल में चल रहे प्रौढ़ शिक्षा केंद्र तथा स्वावलंबन केंद्र का अवलोकन किया और वहां संयोजक रोटेरियन विवेक वर्मा ने बताया कि यहां सिलाई कढ़ाई और कंप्यूटर की कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित की जाती हैं जिसका लाभ जरूरतमंद महिलाओं को मिल रहा है। इस काम में सहयोगी श्री राम उजागर विश्वकर्मा जी का सहयोग मिल रहा है। मंडलाध्यक्ष ने प्रोफेशनल सिलाई कढ़ाई कराने का सुझाव दिया और मंडल द्वारा एक फैशन मेकर बेहिल स्वावलंबन केंद्र को डोनेट करने की घोषणा की।


इसी क्रम में रोटेरियन ऋषभ राज द्वारा मंडलाध्यक्ष महोदय को यह अवगत कराया गया कि बस्ती रोटरी क्लब द्वारा बाल सुधार गृह में भी एक कंप्यूटर टीचर उपलब्ध कराया गया है जिससे कि सुधार गृह में बच्चे कंप्यूटर शिक्षित हो सके और वहां से निकलने के बाद अपनी आजीविका कमाने योग्य होकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर सुखद जीवन यापन करें।


 तत्पश्चात रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा विभिन्न चौराहों के नामो के पहचान के लिए साइन बोर्ड बनाए गए हैं जिनका अवलोकन मंडलाध्यक्ष द्वारा रौता चौराहा, रोडवेज तिराहा और हाईवे पर किया गया और कहा गया इस प्रकार के साइन बोर्ड हमारे लिए उपयोगी और समय की बचत करने वाले साबित होते हैं। 


सायं काल में एक प्रतिष्ठित होटल में एक सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के के श्रीवास्तव तथा डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला कंचन श्रीवास्तव का भव्य स्वागत किया गया। सार्जेंट एट आर्म्स रो कुलदीप सिंह द्वारा कॉलर पहनाकर मंडलाध्यक्ष के के श्रीवास्तव तथा अध्यक्ष रोटरी क्लब बस्ती डॉ डीके गुप्ता का स्वागत किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का असिस्टेंट गवर्नर रो महेंद्र सिंह व पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रो डॉ अश्विनी कुमार सिंह ने बुके देकर स्वागत किया।

डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रो कंचन श्रीवास्तव का स्वागत रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन की प्रथम महिला एवं इनरव्हील क्लब बस्ती की अध्यक्ष  डॉ निधि गुप्ता ने बुके देकर स्वागत किया।


कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के संरक्षक परम आदरणीय रोटेरियन डॉक्टर रमेश चंद्र श्रीवास्तव सर ने मुंबई से ऑनलाइन जुड़कर सभी क्लब सदस्यों एवं विशेष रूप से वर्तमान टीम को बधाई, शुभ संदेश एवं आशीर्वाद दिया।


इसके बाद सचिव रो अरुण कुमार द्वारा  वर्ष 2020- 21 में किए गए कार्यों का क्रमवार लेखा-जोखा  बताया गया।


इसके पश्चात रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता ने  अपना अध्यक्षीय उद्बोधन पटल पर रखा जिसमें उन्होंने इस वर्ष किए गए विशेष कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने रोटरी बस्ती में 10 नए सदस्यों रो विनीत गुप्ता, रो दिलीप गुप्ता, रो महेंद्र गुप्ता, रो अरुण भानिरामका, रो अभिनव चौधरी, रो अनीश खान, रो अनिल पांडे, रो महताब आलम, रो अजय श्रीवास्तव, रो कुलदीप सिंह को शामिल करने की घोषणा की। 


रोटरी बस्ती द्वारा रोटरी इंटरनेशनल को दिए जाने वाले अनुदान के रूप में नये पॉल हैरिस फैलोज रो जगदीश्वर प्रसाद ओम जी (एमपीएचएफ), रो अविनाश गुप्ता, रो कुलदीप सिंह व रो अजीत प्रतापसिंह (पीएचएफ) का नाम विशेष रूप से उल्लेखित किया। 


इसके पश्चात विगत दिनों में  ऑनलाइन कार्यक्रमों में सम्मानित हुए अध्यापकों,  समेकित शिक्षकों,  खिलाड़ियों, भूतपूर्व सैनिकों व इंजीनियरों आदि को  प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया 


डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो के के श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा मेरे द्वारा देखे गए समस्त प्रोजेक्ट्स  अविस्मरणीय हैं और  मंडल में भविष्य में कोई भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा बस्ती  प्रमुख रूप से उसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने रोटरी मंडल की जोनल मीट बस्ती में कराने का आश्वासन दिया।


इसके बाद रोटरेक्ट क्लब अनमोल का बाबूजी जरा धीरे चलना कवर सॉन्ग के एल्बम का विमोचन उनके यू ट्यूब चैनल अनमोल सुर पर मंडलाध्यक्ष द्वारा किया गया। 


अंत में वरिष्ठ रोटेरियन डा के के सिंह द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। मंच का संचालन मयंक श्रीवास्तव तथा आशीष श्रीवास्तव ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम अनमोल शाही जागृति सिंह राजीव कुमार और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया 


इस अवसर पर बस्ती रोटरी क्लब मिडटाउन को इंड्यूस कराने वाले गोरखपुर रोटरी क्लब से रो प्रवीण आर्य, रो मनकामेश्वर पांडे व रो सतीश राय उपस्थित थे।


रोटरी बस्ती के विशेष सहयोगी के रुप में जिला अस्पताल बस्ती की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ श्रीमती रोचष्मति पांडे, नगर पालिका ईओ अखिलेश त्रिपाठी, एलआईसी बस्ती अध्यक्ष के के सिंह, बस्ती मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ स्वराज शर्मा व उनकी टीम, जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम, मानसिक रोग विभाग जिला अस्पताल की टीम, आरबीएसके की टीम, जीजीआईसी की प्रिंसिपल श्रीमती नीलम सिंह, चित्रांश क्लब की महिला विंग की अध्यक्ष संध्या दिक्षित, चित्रांश क्लब के अध्यक्ष राजेश चित्रगुप्त, कायस्थ सभा के अध्यक्ष मनमोहन श्रीवास्तव काजू, जीवन ज्योति से डा देवानंद सिंह, डॉ के के भार्गव, कैली अस्पताल से आर्थों सर्जन डा विजय गुप्ता शामिल हुए


रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन से रो हरबंस सचदेवा, रो मिथिलेश मिनोतरा, रो डॉ के के सिंह, रो डॉ डी के गुप्ता(फिजिशियन), रो सतीश सिंघल, रो राजन गुप्ता, रो आनंद प्रकाश गोयल, रो मनोज अग्रवाल, रो अमित, रो प्रदीप सिंह, रो डा एस के त्रिपाठी,  रो ऋषभ राज, , रो आशीष श्रीवास्तव, रो देवेंद्र श्रीवास्तव, रो राम विनय पांडे, रो प्रदीप पांडे, रो दिलीप गुप्ता, रो  रो अनिल सिंह ,रो बी पी सिंह, रो अनूप खरे, रो अनिल कुमार पांडे, रो अनीश खान, रो प्रभु प्रीत सिंह शामिल हुए।


इनरव्हील क्लब से श्रीमती सीमा गुप्ता श्रीमती शालिनी भानरामिका, श्रीमती लक्ष्मी अरोड़ा मौजूद थीं।

  

रोट्रैक्टर्स टीम से राहुल मोदी, प्रिंस गोयल, अनुराग सिंह, इना लखमानी, अनमोल एंड टीम शामिल रहे।


अगले दिन के कार्यक्रम में  मंडलाध्यक्ष ने आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुस्तकालय हेतु बुक कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया। बुक डोनेशन ड्राइव कैंपेन के मुख्य अतिथि के रूप में  मंडलाध्यक्ष रो के के श्रीवास्तव ने कहा किस डिजिटल युग में लोगों को लाइब्रेरी के अंदर वापस बुलाना अपने आप में बहुत महत्व रखता है उन्होंने अपील की की अधिक से अधिक पुस्तकों से इस लाइब्रेरी को समृद्ध बनाया जाए और अधिक से अधिक पाठकों को इससे जोड़ा जाए।


इस उद्घाटन समारोह में रोटरी बस्ती के अध्यक्ष डॉ डी के गुप्ता, सचिव अरुण कुमार, पीआरओ आशीष श्रीवास्तव, सार्जेंट एट आर्म्स कुलदीप सिंह इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता महेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ रोटेरियंस शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे