डीजीएल फाउंडेशन की तरफ से हज़ारों जरूरतमंद लोगों को बांटे गए कंबल
दुर्गा सिंह पटेल
गोंडा। कोतवाली देहात क्षेत्र के गजाधरपुरवा गांव में शनिवार को नववर्ष मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डीजीएल फाउंडेशन की तरफ से एक हज़ार से ज़्यादा जरूरतमंद से लोगों को कंबल वितरित किया गया। तरबगंज विधायक प्रेमनरायण पांडेय ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि परोपकार से बड़ा दूसरा धर्म नहीं है। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को अपनी मेहनत की कमाई का कुछ न कुछ हिस्सा परोपकार के कामों में खर्च करना चाहिए।
कोतवाली देहात क्षेत्र के माधवपुर गांव के गजाधरपुरवा में आयोजित नव वर्ष मंगल मिलन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि व अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेषनरायण मिश्रा ने किया। समारोह में मौजूद सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को फाउंडेशन के संस्थापक दयाशंकर ओझा ने कंबल वितरित किया। कंबल वितरण से पहले मुख्य अतिथि शेष नरायण मिश्रा व तरबगंज विधायक प्रेमनरायण पांडेय, अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष पीयूष मिश्रा एव शिवभूषण सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी ने लोगों को संबोधित करते हुए इस सामाजिक कार्य एवं दयाशंकर ओझा की सराहना की।
इस अवसर पर डीजीएल फाउंडेशन के संस्थापक दयाशंकर ओझा ने बताया नर सेवा-नारायण सेवा, जनता की सेवा करना सच्ची सेवा है वहीं इस ठंड में ग्रामीणों ने कम्बल पाकर फाउंडेशन के संस्थापक श्री ओझा काधन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र कुमार भाजपा जिला महामंत्री विष्णु प्रताप सिंह, अमर किशोर कश्यप, उपाध्यक्ष नीलू पासवान,राघवेंद्र ओझा, कृष्णदेव मिश्रा लालजी मिश्रा, पवन पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय राजा राम, रोहित, कुलदीप, सूरजकुमार, माधवराज ओझा, संजय शुक्ला, पप्पू, बीर बहादुर, रामविलास, शिवप्रसाद तिवारी, बदल प्रसाद, मनीष द्विवेदी, सौरभ, आशाराम, कुलदीप, शुभम, पंकज मिश्र, संचित समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ