सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले मे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रेम त्रिपाठी ने प्रदेश भर में ग्रामीण चिकित्सक खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान की निंदा करते हुए कहा जब कोरोनावायरस से पूरा विश्व परेशान था उस समय ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण चिकित्सकों ने गांव की जनता का सहयोग तन मन धन से करते हुए उन्हें जागरूक करने का कार्य किया लेकिन जैसे ही कोरोनावायरस का संक्रमण कम होने लगा तत्काल ही ग्रामीण चिकित्सक सरकार तथा प्रशासन की निकाह के किरकिरी बन गए खासतौर से बंगाली डॉक्टर को निशाना बनाया जा रहा है इसी क्रम में कुशीनगर जिले के चार डॉक्टरों को चिन्हित करते हुए ₹100000 जुर्माना तथा जेल की व्यवस्था का आदेश स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा दिया गया है जो कि बेहद शर्मनाक है सरकार पहले अपने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करें तथा गांव की जनता का संपूर्ण स्वास्थ्य देख भालकी व्यवस्था पूरी करें अन्यथा ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण कराएं नहीं तो ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन इसका कड़ा विरोध करेगा और हर स्थिति में अपने प्रत्येक चिकित्सक के साथ खड़ा रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ