Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...नवनिर्मित पुलिस चौकी का शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
बलरामपुर जिले के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय पर एक सेब शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर परिसर में नवनिर्मित पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन आज नव वर्ष अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल एवं देवी पाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी द्वारा किया गया।
देवीपाटन मंदिर परिसर में नवनिर्मित पुलिस चौकी व मेला कंट्रोल रूम का उद्घाटन करने के बाद प्रेस से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बताया कि नव वर्ष के प्रथम दिवस पर श्रद्धालुओं भक्तों व मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मेला कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इस कंट्रोल रूम में 14 कैमरे व ड्रोन कैमरे से पूरे मंदिर परिसर की निगरानी होगी। देवीपाटन मंदिर 51 शक्ति पीठ में शुमार है और प्रति वर्ष लाखों भक्त दर्शनार्थी के रूप में मां पाटेश्वरी का दर्शन करने आते हैं। इसलिए देवीपाटन मंदिर परिसर में ही पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में रामबहोर शुक्ला आज से सेवारत हो गए हैं। क्योंकि दोनों नवरात्रि में भव्य मेला लगता है इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के दृष्टिकोण से तथा मंदिर को भी सुरक्षा व्यवस्था के दायरे में रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। उक्त अवसर पर देवीपाटन महंत पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि नव वर्ष सबको मंगलकारी हो मां भगवती सबकी रक्षा करें तथा आज माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने कंट्रोल रूम का शुभारंभ कर देवीपाटन की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। जिसके लिए उन्हें भी मैं बधाई दे रहा हूं। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, सदर विधायक पलटू राम, क्षेत्रीय मंत्री चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, भाजपा नेता प्रवीण सिंह विक्की, चेयरपर्सन प्रतिनिधि फ़िरोज पप्पू, मंदिर सेवादार अरुण गुप्ता, श्याम तिवारी, राहुल गोल्डी, पुलिस उपाधीक्षक उदयराज सिंह व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे