अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्रा
जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीलीभीत में जमीनी विवाद के चलते कलेक्ट्रेट में कार्यरत एक कर्मचारी के ऊपर प्राणघातक हमला किए जाने का मामला संज्ञान में आया है । घायल कलेक्ट्रेट कर्मी के पक्ष में उत्तर प्रदेशीय मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर रोष प्रकट किया तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग किया ।
उत्तर प्रदेश के मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि कलेक्ट्रेट के ईआरके विभाग में मुख्य लिपिक के पद पर तैनात कलेक्ट्रेट कर्मचारी साधू राम के ऊपर कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पीलीभीत सेखुईकला निवासी सोनू गुप्ता, सुरेश चंद्र, मोहम्मद अमीन तथा सुरेश चंद्र के परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर प्राणघातक हमला किया तथा गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने घायल अवस्था में साधू राम को जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया । इस प्रकार की बर्बरता पूर्ण हमले को लेकर कर्मचारी संघ के लोग आक्रोशित हैं। जिलाधिकारी श्रुति को ज्ञापन देकर मांग किया गया है कि आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, व रासुका सहित एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा कर कठोर कार्रवाई की जाए । पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि साधु राम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है । ज्ञापन देते समय संघ के अध्यक्ष धनीराम, मंत्री बाबूराम पांडे व कपिल मदान सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ