अखिलेश्वर तिवारी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रत्येक रविवार को परिवार परामर्श केंद्र की बैठक की जाती है, जिसमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वे दंपत्ति जो छोटे-मोटे झगड़े या आपसी मनमुटाव की वजह से एक दूसरे से अलग रह रहे होते हैं अपनी समस्याएं लेकर आते हैं । 31 जनवरी 2021 को परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में कुल 18 पत्रावली विचार के लिए प्रस्तुत हुई, जिसमें समझाने-बुझाने के पश्चात 01 दंपति आपसी गिले-शिकवे भुलाकर पुनः एक साथ रहने के लिए राजी हुये । परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता के रूप में अरुण तिवारी, तनवीर जहां, राशि श्रीवास्तव, देवतादीन दुबे का विशेष योगदान रहा । इसके अतिरिक्त परिवार परामर्श केंद्र की नोडल ममता सिंह यादव तथा प्रभारी मुख्य आरक्षी अन्नपूर्णा अवस्थी का भी सराहनीय योगदान रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ