अखिलेश्वर तिवारी/अश्वनी गुप्ता
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय पर बालाजी महोत्सव की शोभायात्रा का देवी पाटन पीठाधीश्वर ने पूजन अर्चन कर नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान कराकर कार्यक्रम शुभारंभ किया।
जानकारी के अनुसार गत वर्षों से आयोजित मेहंदीपुर बालाजी महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को आयोजित किया गया। प्रथम दिवस पर बाला जी महाराज की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसेमें देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने पूजन अर्चन कर शोभा यात्रा को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया। शोभा यात्रा में भक्तगण बाला जी के गीतों पर नाचते गाते एवं जयकारा लगाते हुए भक्ति रस में सराबोर दिखे।शोभा यात्रा नई बाजार चौक हनुमान गढ़ी चौराहा पुरानी बाजार,होते हुए मिल चुंगी नाका से रामजानकी मंदिर नई बाजार पर समापन किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक मुन्ना कौशल, रमाशंकर चौरसिया,बब्लू कसौधन, दीप चन्द्र अग्रहरि,आदि भक्तगण उपस्तिथ थे। बाला जी महोत्सव के उपसचिव गोविन्द आर्य ने बताया कि महोत्सव के कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को शोभा यात्रा एवं अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन मंगलवार को कन्या भोज ब्रह्म भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बुधवार को विशाल भंडारा कर समापन किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ