अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज में चल रहे संस्थापक सप्ताह समारोह के दूसरे दिन शनिवार को चित्रकला व अंग्रेजी में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शालू कश्यप, विश्वदीप व सुरभि ने बाजी मारी।
जानकारी के अनुसार संस्थापक सप्ताह के दूसरे दिन 2 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने किया। सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह की अगुवाई में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के स्केचिंग वर्ग में एमएससी प्रथम वर्ष के विश्वदीप मिश्र प्रथम व बुशरा हसन द्वितीय तथा बीए द्वितीय वर्ष की नेहा कश्यप तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं रंग भरो वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष की शालू कश्यप प्रथम, एमएससी द्वितीय वर्ष की रश्मि द्वितीय व बीए द्वितीय वर्ष की सोनल शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में डॉ नीरजा शुक्ला, डॉ वीणा सिंह,डॉ देवेंद्र कुमार चौहान व मणिका मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सीमा पांडेय, डॉ मनोज सिंह, प्रतीची सिंह व सीमा सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा। डॉ रमेश शुक्ला के संयोजकत्व में अंग्रेजी में "लॉकडाउन इज द ओनली वे टू सेव अस फ्रॉम कोविड-19" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। निर्णायक डॉ एस पी मिश्रा, डॉ आशीष लाल व ए पी पाण्डेय ने तथ्यों व प्रदर्शन के आधार पर बीएससी तृतीय वर्ष की सुरभि सिंह को प्रथम, सुमन को द्वितीय व बीएड प्रथम वर्ष के जीसस दीपक बरनार्ड व श्रीधर मिश्र को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान के लिए चुना गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ