अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एमएलके पीजी कॉलेज इकाई द्वारा दिल्ली में हुई हिंसा और राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर अराजक तत्वों का पुतला दहन करके विरोध दर्ज कराया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री अभिषेक सिंह ने बताया जिस प्रकार से गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा की गई उससे कहीं ना कहीं देश की छवि खराब करने की कोशिश की गई है । उन्होंने मांग किया कि जिस प्रकार से एक षड्यंत्र के तहत यह सब किया गया उसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। एमएलके कॉलेज अध्यक्ष अक्षय शास्त्री द्वारा बताया गया कि लाल किले पर जिस प्रकार से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ तथा जिस प्रकार के सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की गई वह निंदनीय है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरकार से मांग करती है कि अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना होने पाए । कॉलेज मंत्री पूजा शर्मा ने कहा किसानों की आड़ में देश विरोधी कार्य चल रहा है जिसमें कई देशद्रोही संगठन शामिल है । देश विरोधी सोच रखने वाले ऐसे लोग इस देश की संप्रभुता व अखंडता से खिलवाड़ कर रहे हैं ।पुतला फूंकने में विभाग सह संयोजक जय शंकर मिश्रा, जिला संयोजक कुशाग्र सिंह, जिला संगठन मंत्री अंकित त्रिवेदी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंबुज सिंह, व शिवानी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ