जनपद बलरामपुर सहित समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है । पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश सही उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में 13 से 16 जनवरी तक मौसम विभाग ने भीषण ठंडी पड़ने की आशंका जाहिर करते हुए एलो अलर्ट जारी किया है । जहाँ पूरा प्रदेश भीषण ठंड से गुजर रहा है, वहीं नगर बलरामपुर के मिशन मेडिकेयर हॉस्पिटल के मालिक एवं फरियाद फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर अख्तर रसूल खान के दोनों बेटे यासिर रसूल खान उर्फ लकी पठान व अली रसूल खान मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं । देर रात तक कई रातों से लगातार जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनको कंबल ओढा रहे हैं ।
फरियाद फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अख्तर रसूल ने बताया कि वह स्वयं तथा उनके दोनों पुत्र अली तथा यासिर नगर में घूम घूम कर जहां भी कोई असहाय, बेसहारा, मजबूर, ठण्ड से ठिठुरा मिलता है उस तक कम्बल पहुंचा रहे है। इन बच्चों ने लॉक डाउन के दरमियान भी लोगों के मदद में कोई कसर नही छोड़ी थीथी । डॉ खान बताते है कि देर रात इस ठण्ड में जहां लोग अपनी राजाई से बाहर नही आना चाहते है, वहीं महज़ 10 साल के लकी और 5 साल के अली कहते है कि पापा कम्बल बांटने चलो लोगों को ठण्ड लग रही होगी। बच्चों की बात सुन कर आँख भर आती है और हम समय और ठण्ड की परवाह न करते हुए देर रात निकल पड़ते हैं। कम्बल बाटने डॉ अख्तर रसूल खान लगातार कई सालों से सेवा की छेत्र में काम करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के जज़्बों को देख कर हमें और भी सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। सलाम है इन मासूम बच्चों को अगर इन बच्चों की तरह हमारी भी सोंच बदले तो शायद हमारे जनपद में कोई इस ठण्ड से परेशान न हों और भी लोगों को आगे आ कर लोगों की मदद करनी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ