अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला मुख्यालय पर अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा का प्रथम प्रांतीय कार्यसमिति बैठक उतरौला में की गई। प्रांतीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता (भगवती परिवार कानपुर) के नेतृत्व में उतरौला के कमलापुरी धर्मशाला में बैठक संपन्न हुई। मां सरस्वती का हवन, पूजन व ईश्वर वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । प्रांतीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहां कि गांव स्तर से संगठन को मजबूत किया जाए जिससे हमारे कमलापुरी स्जातीय बंधुओं के गरीब परिवार को आर्थिक मदद दिया जा सके । उन्होंने कहा कि शादी विवाह कार्यक्रम में गांव स्तर से लेकर नगर में गरीब परिवार का हर संभव मदद किया जा सके, यही हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में प्रदेश संरक्षक विजय गुप्ता, प्रदेश महामंत्री रामदीन गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जग प्रसाद गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता कमलापुरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुखलाल गुप्ता, व प्रदेश से आए हुए अतिथियों का उतरौला नगर के सभी लोगों ने बहुत ही जोरदार स्वागत करके माल्यार्पण किया गया। प्रदेश से आए हुए लोगों को स्मृति चिन्ह व शाल पहनाकर स्वागत भी किया गया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश महामंत्री रामदीन गुप्ता व प्रदेश संयुक्त मंत्री विजय गुप्ता को पूर्व सभासद का दायित्व दिया गया । इस कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में स्जातीय बंधुओं से संगठन पर चर्चा किया और कहा गया कि तक हम सभी एकत्रित नहीं होंगे तब तक हम मजबूत नहीं होंगे । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम बहुत जल्द ही अपने कमलापुरी समाज का जातीय गणना कराने की बात सरकार के समक्ष रखेंगे। इससे हमें राजनीतिक लाभ मिलेगा और हमारे संख्या के हिसाब से हमें राजनीतिक हिस्सेदारी भी चाहिए । युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि करोना महामारी की वजह से युवाओं को नहीं जोड़ पाए हम बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश का दौरा करके युवाओं को कमलापुरी समाज में जोड़ने का प्रयास करेंगे । बैठक में सुभाष गुप्ता, सुरेंद्र प्रताप गुप्ता, गुलाब चंद गुप्ता,, शिव प्रसाद गुप्ता,,राम किशन गुप्ता बवाली, संजय गुप्ता, अमित गुप्ता, रूपेश गुप्ता, देवा नंद गुप्ता, अनिल गुप्ता, उमानंद गुप्ता, सकटू गुप्ता , अभिषेक गुप्ता, राम नाथ गुप्ता, अमित गुप्ता, आकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता संदीप गुप्ता, सुरेश गुप्ता व प्रदीप गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कमलापुरी समाज के लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ