अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्रा
जनपद बलरामपुर के थाना पचपेड़वा पुलिस पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पच्चीस लाख के चरस की एक खेप के साथ गिरफ्तार किया । नेपाल की रहने वाले है दोनों तस्कर जिसमें एक महिला भी शामिल है। नेपाल से चरस की खेप लेकर दिल्ली में ले जाकर बेचा करते थे ।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 28 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा राजकुमार सरोज पुलिसटीम के साथ रात्रि गस्त के दौरान वीरपुर चोरसी चौराहे पर 02 संदिग्ध (एक पुरूष एवं एक महिला) खड़े दिखाई दिये जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस द्वारा घेरकर दोनों को पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने पर पुरूष नें अपना नाम हेमलाल सार्की पुत्र तुलसीराम तथा महिला नें अपना नाम सुनीता कुमारी विश्वकर्मा पत्नी अनिल विश्वकर्मा नि0गण नेपाल राष्ट्र बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से लगभग 03.808 किग्रा चरस बरामद हुआ । बरामद किए गए चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रूपये है । इसके अलावा तस्करों के पास से 7210 भारतीय रुपए व 47950 नेपाली करंसी, 3 मोबाइल फोन, एक नेपाली चेक बुक तथा नेपाली नागरिकता का प्रमाण पत्र भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों ने पुछताछ में बताया कि चरस नेपाल से दिल्ली ले जाकर बेचते हैं । दोनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है । गिरफ्तारी करने वाली टीम में राजकुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक पूर्णेश नारायण पांडे, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राणा, प्रमोद दुबे व योगेंद्र कुमार मिश्रा, म0आ0 श्वेता सिंह, तथा ज्योत्सना तिवारी शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ