राजकुमार शर्मा
बहराइच :-जनपद बहराईच के सीमावर्ती विकास खंड नवाबगंज ब्लॉक के ग्रामपंचायत जैतापुर में आज उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतापुर में उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में स्मार्ट क्लास का उद्धघाटन किया गया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम नानपारा सूरज पटेल आईएएस उपस्थित रहे, वही दूसरी ओर स्मार्ट क्लास बनाने में उसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे जैतापुर निवासी पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमप्रकाश सिंह का विशेष योगदान रहा।
एसपी गाजीपुर ने एक बड़ा डिस्प्ले डीटीएच की व्यवस्था की है । उद्घाटन कार्यक्रम में स्वयं गाजीपुर से छुट्टी लेकर आए अपने गांव पहुंचकर उन्होंने फीता काट कर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया।मंच का सफल संचालन पूर्व बीआरसी बनारस गिरी द्वारा किया गया।
एसपी गाजीपुर ने एक बड़ा डिस्प्ले डीटीएच की व्यवस्था की है । उद्घाटन कार्यक्रम में स्वयं गाजीपुर से छुट्टी लेकर आए अपने गांव पहुंचकर उन्होंने फीता काट कर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया।मंच का सफल संचालन पूर्व बीआरसी बनारस गिरी द्वारा किया गया।
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि स्मार्ट क्लास एक पढ़ने का नया तरीका है। सभी प्रथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों के मॉर्डन एजुकेशन में मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मैं और मेरे भाई इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं। कई छात्र इसी विद्यालय से पढ़कर आज विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज संतोष शुक्ला ने बताया कि हमारे क्षेत्र में यह तीसरा स्मार्ट क्लास है। उन्होंने कहा नवाबगंज प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए अग्रसर है।
इस अवसर पर इंजीनियर जयप्रकाश सिंह दिनेश सिंह राकेश सिंह, प्रमोद सिंह, संदीप भारतीय, संकुल प्रभारी श्रीकांत भारती ,गौरी शंकर ,शिव सिंह ,राकेश कुमार ,निर्मला सिंह, गीता सिंह,अवधेश कुमार गुप्ता, अभिराज सैनी, आनंद भूषण मिश्र, संजना मिश्रा, कृष्ण कुमार वर्मा, प्रदीप सिंह, बेचन लाल,उमाकांत धर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ