वासुदेव यादव
अयोध्या। सरकार बैंक ट्रांजेक्शन टैक्स (बीटीटी) को लागू करें, अन्य सभी टैक्स को खत्म करें। प्रदेश से इंस्पेक्टर राज ख़त्म हो। अब जो व्यापारी हित की बात करेगा। वही देश मे राज करेगा। अयोध्या हाईटेक सिटी बनने जा रहा है। इससे व्यापार को लाभ होगा। अयोध्या के व्यापारियों का उत्पीड़न नही होगा। यहां का सड़क चौड़ी करण होगा तो सबको स्थापित भी किया जाएगा। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि अयोध्या उदोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने अयोध्या में व्यापारी नेताओ के शपथ ग्रहण समारोह में कहीं।
इससे पूर्व सभी नए पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण व स्वागत सम्मान आयोजित किया गया। अन्य पुराने व्यापारी नेताओ को भी स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि अयोध्या नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री नंदलाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष विपिन सिंघल आदि को बनाया गया है।
इस दौरान अयोध्या के नए नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज गुप्ता व महामंत्री नन्द लाल गुप्ता ने आये सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि जो हमे जिम्मेदारी सौंपी गई है। उस पर खरा उतरूँगा। व्यापारी हित उत्थान मेरा मुख्य लक्ष्य है। जबकि महामंत्री नन्द लाल गुप्ता ने कहा कि हम सब मिलकर अयोध्या के व्यापारियों का विकास करेंगे, जो दायित्व मिला है। उसका पूरी तरह निर्वहन करूंगा।
इस मौके पर व्यापारी नेता चंद्र प्रकाश गुप्ता, नीरज गुप्ता, अतुल सिंह, सरदार कंवलजीत सिंह, अनूप गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, विधायक पुत्र अमल गुप्ता, आनन्द गुप्ता, भरत गुप्ता, नीरज गुप्ता, घनश्याम अग्रहरि, राकेश यादव, प्रेम सागर मिश्र व अचल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ