स्वामी जी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने पर दिया गया बल
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। रूलर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिला कचहरी में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए स्वामी जी को याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन करते हुए किया गया। इस अवसर पर एकत्रित बार के अधिवक्ताओं ने चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व राज्य मंत्री अवधेश मिश्र एडवोकेट रहे। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने स्वामी जी के जीवन इतिहास पर विस्तृत रूप से वर्णन करते हुए कहा कि आज स्वामी जी के उपदेश को अपना कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति स्थापित की जा सकती है। घर-घर में स्वामी जी के विचारों को पहुंचाने और इसे पाठ्यक्रमों में शामिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी का जीवन युवाओं के लिए आदर्श है। इस अवसर पर महामंत्री जयप्रकाश मिश्र जेपी ने कहा कि हम सभी युवाओं का सपना तब सरकार होगा जब भारत के युवा शिक्षित और समझदार होंगे व उन्हें रोजगार मिलेगा। इस मौके पर रूलर बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर नाथ उर्फ मुक्कू ओझा एडवोकेट ने स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामकृष्ण मिश्र गुड्डू, विनय सिंह एडवोकेट, विवेक त्रिपाठी एडवोकेट, शिवेश शुक्ल एडवोकेट, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ल, संतोष नारायण मिश्र, जूनियर बार के पूर्व उपाध्यक्ष विद्यासागर शुक्ल, दीपू, रूलर बार के जिला अध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा सहित अधिवक्तागण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ