Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मानवता की सेवा के लिए कृत संकल्पित है लायंस इंटरनेशनल : चौहान


लायंस क्लबो का संपन्न हुआ अधिष्ठापन समारोह

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़ जनपद के चारो लायंस क्लब -गौरव,हर्ष, शक्ति,अवध के पदाधिकारियो का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह शैल श्याम पैलेस में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321 E के मंडलाध्यक्ष डॉ आर .के .एस चौहान ने इस अवसर पर कहा कि लायंस इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है जो मानवता की सेवा के लिए कृत संकल्पित है

लायंस इंटरनेशनल मानवता के प्रति वैश्विक योगदान को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ प्रति वर्ष 'लायंस डे' का आयोजन करता है कार्यक्रम का  जान्हवी श्रीवास्तव ने गणेश पूजन नृत्य से हुआ,निवर्तमान रीजन चेयरपर्सन संतोष भगवन ने अतिथियों का स्वागत किया,रीजन चैयरपर्सन डॉ पीयूष कांत शर्मा ने चारों क्लब द्वारा किये कई कार्यो की आख्या प्रस्तुत की,
नवीन पदाधिकारियों में क्लब हर्ष के डॉ क्षितिज कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष, उत्कर्ष आनंद सचिव और अश्विनी सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए,क्लब गौरव के पंकज मिश्रा, डाली केसरवानी एवम अमोलक सिंह क्रमशः अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष चुने गए,क्लब शक्ति की अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा, सचिव गीता मिश्रा,कोषाध्यक्ष अनीता पाण्डेय और क्लब अवध से संतोष पांडेय अध्यक्ष, नीलेश मिश्र सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर मणिनाथ मिश्रा चुने गए।इस अवसर पर मल्टीपल काउंसिल चैयरपर्सन डॉ क्षितिज शर्मा ने प्रतापगढ़ को सेवा कार्यो के अंतर्गत एक आर. ओ.वाटर कूलर की सौगात की घोषणा की।उपमंडलाध्यक्ष प्रथम चैतन्य पांड्या ने नवनियुक्त पदाधिकारीयो को उनके कर्तव्य की आचार संहिता से अवगत कराया,
उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय सौरभ कांत जी ने नवीन सदस्यो में अमितेन्द्र श्रीवास्तव, आलोक सिंह,अर्पित खंडेलवाल,संजय श्रीवास्तव,संदीप मिश्र, सतनाम कौर को दीक्षा प्रदान कर एवम पिन लगा कर सम्मानित किया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में कुँवर बी.एम.सिंह रहे।कार्यक्रम का संचालन शिशिर खरे तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ बृजभानु सिंह ने किया।ध्वज वंदना डॉ अवंतिका पांडेय ने प्रस्तुत किया,इस अवसर पर मंडल सचिव अजय मल्होत्रा, मंडल कोषाध्यक्ष अनिल रस्तोगी,ज़ोन चेयरपर्सन पुष्पांजलि शुक्ला मनीष गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता,राकेश शुक्ल,संजीव आहूजा, रामेश्वर पांडेय, अरविंद सिंह,सतीश शर्मा,आलोक सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह,लाल जी चौरसिया, आशुतोष त्रिपाठी, अनिल पांडेय, अमरनाथ सिंह,प्रीतम हासानी, राजेश पाल , रागिनी श्रीवास्तव,विभा शुक्ल, रेखा शुक्ला,मनीष केसरवानी,आनंद केसरवानी, विक्रम धामा,राजेश कुन्दनानी,सतवीर सिंह,गोपाल,पवन भगवन आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे