एकजुट हुए कस्बेवासियों व व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
शिवाकांत पांडेय
पट्टी, प्रतापगढ़। सर्राफ व्यवसाई की हत्या कर लूट की घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने रविवार को बाजार बंद रखा। कस्बे की एक भी दुकान नहीं खुली। जगह-जगह एकजुट हुए कस्बे के लोगों एवं व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।रायपुर रोड के रहने वाले अलीबक्स के बेटे अहमद (35) की शनिवार शाम बदमाशों ने हत्या कर लाखों रुपये के जेवर लूट लिए थे। घटना से आक्रोशित व्यापार मंडल ने रविवार को पूर्णत: बंदी का ऐलान किया था। सुबह से कस्बे की कोई भी दुकान नहीं खुली। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष रामजी उमरवैश्य एवं महामंत्री घनश्याम के नेतृत्व में निकले व्यापारियों ने जो दुकानें खुली थीं उन्हें भी बंद करा दी। उड़ैयाडीह मोड़ पर स्थित सब्जी की दुकानों को व्यापारियों ने बंद करा दिया।रायपुर रोड पर भी कुछ लोग दुकानें खोल रहे थे। मगर, वहां पहुंचे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बंदी रखने को कहा। इस पर जो दुकानें खुली थीं वह भी बंद हो गईं। पट्टी कस्बे का भी यही हाल रहा। एक भी दुकान नहीं खुली। पूरे दिन तहसील मुख्यालय की तकरीबन सभी पूर्ण रूप से दुकानें बंद रहीं और सन्नाटा पसरा रहा। एकजुट व्यापारी जगह-जगह पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।दोपहर में सपा नेता जुनैद अहमद के नेतृत्व में रायपुर के ग्रामीण व कुछ व्यापारी एकजुट होकर ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने की जानकारी मिली तो सीओ पट्टी मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझा कर किसी तरह लोगों को शांत कराया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ