क्षेत्र के बनकसिया गांव में बगैर परमिट के काट लिया आम का पेड़
गोण्डा। जिले के टिकरी वन रेंज क्षेत्र में अवैध रूप से बगैर परमिट के हरे-भरे प्रतिबंधित पेड़ों का खुलेआम सफाया किया जा रहा है, लेकिन वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी अंजान बने हुए हैं। बनकसिया गांव में बगैर परमिट के आम का पेड़ धराशायी कर दिया गया। इसकी शिकायत भी वन विभाग में की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिले का टिकरी वन क्षेत्र बहुत ही विशाल है। इस क्षेत्र में खुलेआम वन माफियाओं द्वारा प्रतिबंधित वृक्षों का सफाया किया जा रहा है। पेड़ों की अवैध कटान की सूचना देने के बाद भी वन विभाग के जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, बल्कि अधिकारियों को गलत जानकारी देकर गुमराह करने का काम किया जाता है, जिससे यह गोरखधंधा दिनों दिन परवान चढ़ता जा रहा है। शनिवार को दर्जीकुआं चौकी क्षेत्र के बनकसिया गांव निवासी पहलाद यादव के आम के पेड़ को ठेकेदार द्वारा बगैर परमिट के ही कटवा लिया गया। सूत्रों का कहना है कि गांव के किसी व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना क्षेत्रीय वन रक्षक को दी गई लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। बताया जाता है कि टिकरी वन रेंज में बड़े पैमाने पर आम, इमली, महुआ, नीम, सागौन जैसी प्रतिबंधित प्रजातियों के वृक्षों का सफाया किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अपनी जेबें गरम करके आंखें बंद कर लेते हैं और वन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
इस संबंध में डीएफओ से संपर्क करने के लिए उनके मोबाइल पर कॉल किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ