वासुदेव यादव
अयोध्या। समाजवादी पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है। पूर्व मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता तेज नारायण पांडेय पवन ने आज पूरा बाजार क्षेत्र की ग्राम सभा कृष्णापुर में अपने आवास पर अयोध्या विधानसभा कमेटी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर कार्यकर्ताओं से आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया ।इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री पांडे ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है ,बेरोजगारों के पास काम नहीं है तो वहीं किसानों को उनकी ही जमीन से बेदखल करने की दोनों ही सरकारें साजिशें कर रही हैं ।उन्होंने कहा कि अराजकता का माहौल पूरे प्रदेश पर हावी है ,अपराध का आलम यह है कि रोज ही कई कई हत्याएं प्रदेश में की जा रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार सिर्फ ढिंढोरा पीटकर अपनी खूबियां गिना रही है जबकि सच्चाई यह है कि इस सरकार में ना तो विकास कार्य हो रहा है और ना ही जंगलराज में कोई कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं पर दोनों ही सरकारें गंभीर नहीं है। केंद्र सरकार ने किसान विरोधी बिल लागू कर किसानों की जमीन हथियाने का साजिश कर रखा है तो वहीं प्रदेश सरकार भूमि अधिग्रहण के नाम पर मनमानी कर रही है। श्री पांडे ने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही भाजपा सरकारों के काले कानून को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पूर्व मंत्री श्री पांडे के आवास पर अयोध्या विधानसभा के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया ।इस मौके पर कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था ।श्री यादव ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री श्री पांडे के सामने यह संकल्प लिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जाएगी। सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस अवसर पर मुख्य रूप से सदस्य जिला पंचायत शंभूनाथ सिंह दीपू , प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड, घोषित कमेटी में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू ,उपाध्यक्षगण-लाल बहादुर शुक्ला, गयादीन यादव, राम दुलारे निषाद,कोषाअध्यक्ष- अमित गुप्ता,महासचिव- गोपीनाथ वर्मा, सचिवगण- अनिल कुमार यादव, शालिगराम मौर्य, अमित यादव, शैलेंद्र तिवारी, चंदन कोरी, नंद कुमार यादव, जसराज निषाद, हरिराम वर्मा, साधु यादव, प्रदीप यादव राजेश पान्डेय, अरुण कुमार यादव, राकेश वर्मा, मो इमरान, दुर्गेश वर्मा ,नीरज तिवारी, उमादत्त सिंह,सदस्यगण-गोविंद राज वर्मा, बाबू राम कनौजिया, संग्राम पटेल, तुलसीराम यादव ,भरत राजगौड, राजेश कोरी ,केसरी वर्मा, मनसा राम निषाद, सूर्य प्रकाश कटियार, राम भवन यादव, मो मोबिन ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ