एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय प्रतापगढ़ सिटी द्वितीय में आयोजित मोहल्ला क्लासेस में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले छात्रों को नगर पंचायत के द्वारा पुरुष्कृत किया जाएगा। उक्त आयोजन अधिशासी अधिकारी सुश्री प्रियंका तिवारी एवं प्रधानाध्यापक श्रीमती स्नेह कुमारी शुक्ला के नेतृत्व में संपन्न हुआ। अधिशासी अधिकारी सुश्री प्रियंका तिवारी ने बताया कि नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पूर्व छात्र-छात्राओं को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की शपथ दिलाई गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया गया।प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अपने नगर को स्वच्छ बनाना, गीला कचरा और सूखा कचरा पृथक-पृथक कर नगरपालिका की गाड़ी में डालना है।जिससे शहर को हम साफ-स्वच्छ रख सकें। इस मौके प्राथमिक विद्यालय की अध्यापक मनस्वी श्रीवास्तव ,प्राची सिंह, विदुषी सिंह एवं नगर पंचायत कर्मचारी हरिकेश कुमार मौर्य,राहुल मौर्य,रितेश शर्मा आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे। उक्त प्रतियोगिता में कुल 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ