Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar हर रविवार को अब फिर लगेगा मुख्‍यमन्‍त्री आरोग्‍य मेला




जनवरी माह के दूसरे रविवार 10 तारीख से फिर होगा आयोजन
कोविड-19 के चलते मार्च माह से स्‍थगित चल रहा था यह मेला

आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। घर के नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की एक बार फिर शुरुआत होने जा रही है। कोविड-19 के कारण बीते मार्च में इस साप्ताहिक मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया था । हर रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य इकाईयों पर लगने वाले इस मेले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले माह जनवरी के दूसरे रविवार से फिर से शुरू करने को कहा है।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ हरगोविन्‍द सिंह ने बताया कि मुख्‍यमन्‍त्री के आदेश पर आगामी 10 जनवरी से सभी शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार सुबह 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक पहले की तरह आरोग्य मेले का आयोजन होगा। यह मेला जिले की 22 स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर आयोजित होगा । मेले में आधारभूत पैथालॉजिकल जांच , विशेष रूप से रैपिड डायग्नोस्टिक किट आधारित जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, दवाओं की उपलब्धता भी होगी। मेलों के प्रवेश द्वारा पर भीड़ को नियंत्रित करने एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये जरूरत के अनुसार स्वैच्छिक संगठनों जैसे एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल आदि के स्वयंसेवकों की सहायता भी ली जाएगी। जैसे भी दिशा निर्देश होंगे उनका अनुपालन किया जाएगा।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का रखा जाएगा पूरा ध्यान

स्‍वास्‍थ्‍य मेले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मेलों के प्रवेश द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सहित एक कोविड हेल्प डेस्क को सक्रिय किया जाएगा। स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, सैनिटाइजेशन और मास्क अनिवार्य होगा।

सात स्वास्थ्य मेलो का हुआ था आयोजन

मुख्‍यमन्‍त्री आरोग्‍य स्‍वास्‍थ्‍य मेले के प्रभारी रहे डॉ ए के सिन्‍हा बताते हैं कि जिले में कुल 7 मुख्‍यमन्‍त्री आरोग्‍य स्‍वाथ्‍य मेलों का आयोजन किया गया था। इनमें 26700 मरीजों का इलाज हुआ था। साथ ही 575 गोल्‍डेन कार्ड भी बनाए गए थे। 240 मरीजों को इलाज के लिए उच्‍च स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों पर रेफर किया गया था। 140 कुपोषित बच्‍चों की जांच भी की गई थी तथा उनको आवश्‍यकतानुसार उचित देखभाल के लिए निर्देश दिए गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे