एस के शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। बार काउन्सिल के आहवान पर प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत यहां भी शनिवार को वकीलों ने जमकर हंगामा किया। एटा जिले मे साथी अधिवक्ता के साथ पुलिस ज्यादती को लेकर वकील खफा हो उठे। वकीलों ने तहसील परिसर से लेकर नेशनल हाइवे लखनऊ वाराणसी पर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज वकील कोतवाली गेट पर आ जमे और घंटो पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कोतवाली मे मौजूद तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया। सुबह वकील एसडीएम कोर्ट के सामने एटा की घटना को लेकर नारेबाजी करने लगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह तथा महामंत्री रामकुमार पाण्डेय की अगुवाई मे वकीलों ने पुलिस ज्यादती को शर्मनाक ठहराया। पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि एटा की घटना से पुलिस की लाल फीताशाही पराकाष्ठा पर आ पहुंची है। इधर वकील विरोध प्रदर्शन के दौरान एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे किंतु एसडीएम राम नारायण तहसील मुख्यालय नहीं पहुंच सके। इससे नाराज वकील ने एसडीएम की भी कार्यशैली को अधिवक्ता विरोधी ठहराते हुए उनके खिलाफ नारे लगाते दिखे। विरोध प्रदर्शन का संयोजन पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र व संदीप सिंह ने किया। इस मौके पर राममोहन सिंह, हरिशंकर द्विवेदी, राजेश सरोज, संतोष पाण्डेय, घनश्याम मिश्र, राव वीरेन्द्र सिंह, दिनेश मिश्र, मनीष तिवारी, शिव नारायण शुक्ल, कौशल किशोर शुक्ल, सुशील शुक्ल, राजेश द्विवेदी, अनूप पाण्डेय आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ